राजाखेड़ा(धौलपुर).जिले की राजाखेड़ा थाना पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पीड़िता के साथ करीब 14 साल की उम्र से धमका कर गलत काम कर रहा था. इसी के साथ उसने पीड़िता और अपने अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए थे. मामले को लेकर राजाखेड़ा थाना अधिकारी वीर सिंह ने बताया कि आईजी भरतपुर राहुल प्रकाश, पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा और एडिशनल एसपी मनोज शर्मा के निर्देशन व सीओ मनिया राजेश शर्मा के सुपरविजन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने एक दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है.
थाना अधिकारी ने बताया कि राजाखेड़ा विधानसभा के मनिया थाना पर घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसकी जांच राजाखेड़ा एसएचओ द्वारा की जा रही थी. उन्होंने बताया कि आरोपी पीड़िता के साथ करीब 14 साल की उम्र से धमका कर गलत काम करता चला आ रहा था. इसी के साथ जब पीड़िता के परिजनों द्वारा पीड़िता की शादी दूसरी जगह कर दी गई तो उसके बाद आरोपी ने पीड़िता और अपने अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था.