धनबाद:जेल से फरार सजायफ्ता कैदी को गिरफ्तार करने में धनबाद पुलिस को सफलता हाथ लगी है. दुष्कर्म के मामले में दोषी पाए जाने पर वह धनबाद मंडल कारा में 20 साल की सश्रम कारावास की सजा काट रहा था. गिरफ्तार कैदी 2021 में जेल से फरार हो गया था. धनबाद के जेल से भागे जिस कुख्यात अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उसका नाम देव कुमार भूइंया है. गिरफ्तारी के बाद उसे वापस धनबाद मंडल कारा भेज दिया गया है.
लोयाबाद थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने बताया कि वर्ष 2020 में कतरास थाना में देव कुमार भुइयां के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था. जिसमें उसको न्यायालय ने दोषी मानते हुए 20 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी. 2021 में देव कुमार भूइंया जेल को तोड़कर भाग गया था. जेल से भागने के बाद वह कई आपराधिक कांडो में संलिप्त रहा. वह कई मामले में वांछित था. जेल से भागने के बाद उसने हजारीबाग में अपना ठिकाना बनाया हुआ था. वह सेंद्रा आया था, जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी.