धमतरी में स्कूल बस का ब्रेक फेल, बाल बाल बचे बच्चे, जानिए किसकी है लापरवाही ? - Dhamtari school bus brakes fail - DHAMTARI SCHOOL BUS BRAKES FAIL
धमतरी में स्कूल बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया. हालांकि इस हादसे में सभी बच्चे बाल-बाल बच गए. एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही उजागर हो रही है. अब देखना होगा कि इस केस में जिला प्रशासन क्या कदम उठाता है.
धमतरी:धमतरी शहर में बुधवार को एक स्कूल बस का ब्रेक फेल हो गया. बेकाबू बस एक कार से रगड़ खाते हुए सड़क किनारे पड़े रेत में जाकर रुक गई और बड़ा हादसा होते-होते रह गया. उस वक्त सर्वोदय स्कूल की बस में करीब 35 बच्चे सवार थे, जिन्हें बस वापस घर छोड़ने जा रही थी. तभी रुद्री रोड में ये हादसा हो गया. गनीमत रही कि किसी बच्चे को कोई चोट नहीं आई.
दूसरे बस से घर भेजे गए बच्चे: इस घटना के बाद बच्चों को दूसरी बस मंगवा कर घर भेज दिया गया. दुर्घटना वाली बस को पुलिस ने जब्त कर लिया है. बस की मौके पर जांच में पता चला कि बस के अंदर फर्स्ट एड किट है ही नहीं, बल्कि उसमें माचिस और कागज भरा हुआ है. फायर किट कब रिफिल हुआ ये भी तारीख नहीं मिली. इससे साफ पता चलता है कि स्कूल बसों में सुरक्षा के साथ कितना बड़ा खिलवाड़ किया जा रहा है. फिलहाल यातायात पुलिस इस बस के चालक पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.
बड़ा हादसा होते-होते टल गया:स्थानीय लोगों की मानें तो बुधवार को रुद्री रोड में अमलतासपुरम के सामने एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. स्कूली बच्चों से भरी बस का ब्रेक फेल हो गया. ड्राइवर ने बस को रोकने के लिए सड़क किनारे रखे मलबे पर बस चढ़ा दिया. उसके बाद बस रुकी.
मोटर व्हीकल एक्ट के तहत होगी कार्रवाई: इस बारे में बस के ड्राइवर संजू साहू ने बताया कि , "बस का अचानक ब्रेक नहीं लगा, इसलिए यह हादसा हुआ है." यातायात डीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया, "स्कूल बस को जब्त कर लिया गया है. जो भी कमी मिलेगी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी."
बता दें कि स्कूली बसों की लगातार चेकिंग अभियान जारी है. यातायात पुलिस और आरटीओ विभाग की ओर से बीच-बीच में चेकिंग की जा रही है, लेकिन इस तरह की घटना से साफ पता चलता है कि ये लापरवाही किसी दिन भारी पड़ सकती है.