धमतरी:पुलिस ने बीते दिनों भैंसबोड़ में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. हत्या के आरोप में पुलिस ने 2 नाबालिगों सहित 5 युवकों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि 21 अप्रैल को बिरेझर चौकी के भैंसबोड गांव मे शादी का कार्यक्रम था. लड़की वालों के यहां तिल्दा नेवरा से बारात गई थी. डीजे चल रहा था और बाराती नाच रहे थे. इसी बीच युवकों में विवाद हुआ जो मारपीट में बदल गया. कुछ युवकों ने चाकू मारकर दो युवकों की जान ले ली. हत्या के बाद से युवक फरार थे. सबूत नहीं होने चलते पुलिस हत्यारों तक नहीं पहुंच पा रही थी.
पुलिस ने किया डबल मर्डर का खुलासा: पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि बारात में नाचने की बात को लेकर विवाद हुआ था. कुछ बाराती चाकू लेकर भी बारात में पहुंचे थे. घरातियों को ओर से उनको मना भी किया गया लेकिन वो नाचने के दौरान गुंडागर्दी करते रहे. चाकू चलाने वालों में दुल्हन का एक देवर भी शामिल रहा. बाकी लोग उसके दोस्त थे जो हत्या की वारदात में शामिल रहे. चाकूबाजी की घटना के बाद शादी का कार्यक्रम भी रुक गया.
धमतरी में हुए दोहरे हत्याकांड की मर्डर मिस्ट्री पुलिस ने की साल्व, पांच गिरफ्तार - double murder mystery solved
धमतरी में 21 अप्रैल को दो लोगों की निर्मम हत्या हो गई थी. पुलिस ने हत्या करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक डीजे पर डांस के दौरान विवाद हुआ था.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Apr 30, 2024, 10:43 PM IST
हत्याकांड की घटना के बाद से सभी बदमाश फरार थे. पुलिस ने बड़ी ही सतर्कता के साथ सभी बदमाशों को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. बारात लगने के दौरान सभी लोग डीजे पर डांस कर रहे थे इसी दौरान लड़की पक्ष वालों से इनका विवाद हो गया था. मामूली विवाद पर इन लोगों ने दो लोगों को चाकू मार दिया.- अभिषेक सिंह, एएसपी, धमतरी
मामूली विवाद में 7 लोगों की जिंदगी हुई खराब: शादी विवाद के दौरान अक्सर वाद विवाद हो जाता है. धमतरी में जिस तरह से मामूली विवाद में दो लोगों की जान चली गई उसको लेकर आज भी उनके परिवार वाले दुखी हैं. पुलिस ने हत्या के आरोप में जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनके परिवार वाले भी परेशान हैं. एक मामूली विवाद ने सात लोगों की जिंदगी बर्बाद कर दी.