उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवा पूरा करेंगे 400 पार का नारा, लोकसभा चुनाव से पहले युवाओं को रिझा रही धामी सरकार - Uttarakhand Dhami Government

Lok Sabha Election 2024 आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर धामी सरकार का फोकस युवाओं पर है. धामी सरकार युवाओं को लगातार नियुक्ति पत्र बांट रही है. जिससे चुनाव में युवाओं को आकर्षित किया जा सके. वहीं बीजेपी ने इस बार 400 पार का नारा दिया है. जिसमें युवाओं की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रहेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 5, 2024, 12:20 PM IST

Updated : Mar 5, 2024, 2:14 PM IST

लोकसभा चुनाव से पहले युवाओं को रिझा रही धामी सरकार

देहरादून:लोकसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा ऐसी कई योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है जो आमजन से सीधे ताल्लुक रखती है. उत्तराखंड में पिछले कुछ महीनों से धामी सरकार का पूरा फोकस युवाओं पर दिखाई दे रहा है. इसी कड़ी में रोजगार से लेकर विभिन्न योजनाओं में युवाओं को लाभ दिया जा रहा है.उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक के दौरान छात्रवृत्ति बढ़ाने से जुड़े फैसले को भी इसी रूप में देखा जा रहा है. जाहिर है कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए 400 पार का नारा दिया है और इसे पूरा करने के लिए युवाओं और महिलाओं की भूमिका बेहद अहम रहने वाली है.

सीएम धामी ने युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र

सरकार ने किया छात्रवृत्ति में बदलाव:उत्तराखंड में धामी सरकार पिछले कुछ महीनों से लगातार युवाओं से जुड़े फैसलों को तेजी से आगे बढ़ा रही है. माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव को लेकर 400 पार के नारे को पूरा करने के लिए युवाओं को फोकस किया जा रहा है. देहरादून में कैबिनेट बैठक के दौरान समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत छात्रों की छात्रवृत्ति की दर में बदलाव का फैसला लिया गया और ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के लिए छात्रवृत्ति की रकम को बढ़ाया गया.

युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटते सीएम धामी

युवाओं को मिलेगा लाभ:वैसे तो यह फैसला विभागीय स्तर पर प्रस्तुत किए गए प्रस्ताव के आधार पर लिया गया. लेकिन राजनीतिक रूप से इसे आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक के दौरान छात्रवृत्ति की दर में बढ़ोतरी से बड़ी संख्या में युवाओं को फायदा मिलने की बात कही जा रही है. उत्तराखंड कैबिनेट ने समाज कल्याण विभाग द्वारा दिए गए इस प्रस्ताव पर फौरन हरी झंडी दी गई और उसके बाद जल्द ही शासनादेश होने के बाद युवाओं को इसका लाभ मिलने लगेगा. कैबिनेट के इस फैसले का लाभ अनुसूचित जाति जनजाति से जुड़े युवाओं को मिलने जा रहा है.

युवाओं के लिए नौकरी के अवसर सृजन करती धामी सरकार

युवाओं पर सरकार का फोकस:भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर 400 पर का नारा दिया है और यह नारा बिना युवाओं और महिलाओं के पूरा होना मुमकिन नहीं है.लिहाजा केंद्र ही नहीं राज्यों में भी भारतीय जनता पार्टी या उनकी सरकार युवाओं पर ही सबसे ज्यादा फोकस कर रही है. आंकड़ों पर गौर करें तो देशभर की तरह ही उत्तराखंड में भी युवा वोटर की अच्छी खासी संख्या है और यह संख्या किसी भी लोकसभा सीट पर प्रत्याशी को जीत की दहलीज तक पहुंचा सकती है.

उत्तराखंड में युवाओं की अहम भागीदारी

युवाओं को मिलेगा लाभ:उत्तराखंड में राजनीतिक घटनाक्रमों पर करीब से निगाह रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार नीरज कोहली भी कुछ इसी तरह के संकेत दे रहे हैं. दरअसल, प्रदेश में युवाओं और महिलाओं से जुड़ी विभिन्न योजनाओं पर तेजी से काम करने के निर्देश राज्य सरकार द्वारा दिए गए हैं. इतना ही नहीं पिछले कुछ महीनों में धामी सरकार ने युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर बांटने से जुड़े कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया है. स्थिति यह है कि पिछले कुछ दिनों में करीब चार से पांच विभागों में चयनित अभ्यर्थियों को सरकार द्वारा अपॉइंटमेंट लेटर दिए गए हैं. संदेश साफ है कि सरकार युवाओं के लिए रोजगार के बेहतर मौके पैदा कर रही है.

भाजपा का 400 के पार का नारा:उत्तराखंड में साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने के पीछे महिलाओं को बड़ी वजह माना गया था और यह समझ गया था कि महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाजपा को वोट देकर प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी को चुना है. हालांकि इसमें युवाओं की भी बड़ी संख्या थी, लेकिन इस बार महिलाओं के अलावा युवाओं पर भी भाजपा का पूरा फोकस है और 400 पार का दांव इसी उम्मीद के साथ भाजपा लग रही है.

पढ़ें-

सीएम धामी ने पंचायती राज के 350 कर्मियों को बांटे नियुक्ति पत्र, GPDO को बताया लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव

उत्तराखंड को मिले 27 डिप्टी जेलर, 285 बंदी रक्षकों की भी हुई नियुक्ति, सीएम धामी ने बांटे अपॉइंटमेंट लेटर

Last Updated : Mar 5, 2024, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details