लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए कल (4 जून 2024) को मतगणना होनी है. यूपी की भी 80 लोकसभा सीटों पर हुई वोटिंग की मतगणना 7 पुलिस कमिश्नरेट और 68 जिलों में होगी. इसके लिए यूपी पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. डीजीपी ने मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था और सभी राजनीतिक दलों के लिए जारी चुनाव आयोग की गाइड लाइन को लेकर सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में अफवाह फैलने नहीं दी जाएगी. अगर कोई अफवाह फैलाने की कोशिश करेगा, तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा.
सोमवार को लोक भवन में अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार और डीजीपी प्रशांत कुमार ने 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियों को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की. डीजीपी ने बताया कि यूपी में 7 पुलिस कमिश्नरेट और 68 जिलों में 81 स्थानों पर मतगणना की जाएगी. इसको लेकर त्रिस्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किए है. मतगणना केन्द्र का पहले घेरे (इनरमोस्ट कार्डन) की सुरक्षा सीएपीएफ करेगी. दूसरे घेरे (इनर कार्डन) की सुरक्षा पीएसी और जिला पुलिस बल करेगा. वहीं तीसरे आउटर कार्डन की सुरक्षा व्यवस्था जिला पुलिस बल देखेगी. तीसरे घेरे के 100 मीटर दूरी का दायरा Sterilized रखा जायेगा.