उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मतगणना के दौरान 81 स्थानों पर थ्री लेयर सुरक्षा का इंतजाम, डीजीपी बोले- सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई तो होगा एक्शन - DGP Prashant Kumar on counting - DGP PRASHANT KUMAR ON COUNTING

यूपी में 81 स्थानों पर मतगणना के दौरान थ्री लेयर सुरक्षा होगी. इस बात की जानकारी डीजीपी प्रशांत कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि अगर किसी ने अफवाह फैलाई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Etv Bharat
अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार और डीजीपी प्रशांत कुमार की प्रेस कांफ्रेंस (फोटो क्रेडिट- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 3, 2024, 5:09 PM IST

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए कल (4 जून 2024) को मतगणना होनी है. यूपी की भी 80 लोकसभा सीटों पर हुई वोटिंग की मतगणना 7 पुलिस कमिश्नरेट और 68 जिलों में होगी. इसके लिए यूपी पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. डीजीपी ने मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था और सभी राजनीतिक दलों के लिए जारी चुनाव आयोग की गाइड लाइन को लेकर सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में अफवाह फैलने नहीं दी जाएगी. अगर कोई अफवाह फैलाने की कोशिश करेगा, तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा.

सोमवार को लोक भवन में अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार और डीजीपी प्रशांत कुमार ने 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियों को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की. डीजीपी ने बताया कि यूपी में 7 पुलिस कमिश्नरेट और 68 जिलों में 81 स्थानों पर मतगणना की जाएगी. इसको लेकर त्रिस्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किए है. मतगणना केन्द्र का पहले घेरे (इनरमोस्ट कार्डन) की सुरक्षा सीएपीएफ करेगी. दूसरे घेरे (इनर कार्डन) की सुरक्षा पीएसी और जिला पुलिस बल करेगा. वहीं तीसरे आउटर कार्डन की सुरक्षा व्यवस्था जिला पुलिस बल देखेगी. तीसरे घेरे के 100 मीटर दूरी का दायरा Sterilized रखा जायेगा.

डीजीपी ने कहा कि, मतगणना स्थल पर बेवजह भीड़ लगाने पर मनाही होगी. यदि मतगणना स्थल पर कोई भी अव्यवस्था होगी, तो सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. यदि पास है, तो साथ में मोबाइल ले जा सकेंगे. इसके अलावा मतगणना केंद्र में बिजली कटौती नहीं होगी. डीजीपी ने कहा कि यदि कोई सोशल मीडिया में अफवाह फैलाता है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें-दारोगा ने दिव्यांग बच्चे को मारी लात, वीडियो सामने आया तो SP ने किया सस्पेंड

ये भी पढ़ें-सो रहे मजदूर के मुंह पर दबंग ने किया पेशाब, VIDEO वायरल होने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details