देवास : मध्यप्रदेश भी अब खेलों में नाम कमाने लगा है. अब इस प्रदेश की बेटियां भी बड़ा नाम कमा रही हैं. ऐसी ही शूटिंग की खिलाड़ी हैं देवास की राजनंदिनी भदौरिया. इस नन्ही निशानेबाज ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. भोपाल में चली 67th नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप कांप्टीशन में देवास की 12 की छात्रा राजनंदिनी पिता रघुवीरसिंह भदौरिया ने राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया. उसकी प्रतिभा देखकर सभी हैरान हैं.
पहले ही प्रयास में टीम इंडिया के ट्रायल्स में चयन
शूटिंग चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देवास की छात्रा राजनंदिनी ने प्रथम प्रयास में ही टीम इंडिया के ट्रायल्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है. टीम इंडिया का ट्रायल्स अगले माह फरवरी में दिल्ली की करणी सिंह शूटिंग रेंज में होना है. इस चयन से राजनंदिनी बहुत खुश है. बता दें कि राजनंदनी ने इस वर्ष स्टेट चैंपियनशिप में भी देवास को दो कांस्य पदक दिलाए थे. इसके अलावा वह मध्यप्रदेश को भी कई पदक जिता चुकी है. राजनंदिनीका कहना है "प्रतियोगिता के समय एकाग्रता की बहुत जरूरत होती है. वह लगातार मेहनत कर रही है. एक दिन वह देश के लिए गोल्ड जीतकर रहेगी."
देवास की शूटिंग प्लेयर राजनंदिनी भदौरिया (ETV BHARAT) शूटिंग प्लेयर राजनंदिनी भदौरिया का उत्साह बढ़ाते परिजन (ETV BHARAT) शूटिंग रेंज में 8 से 10 घंटे मेहनत करती है राजनंदिनी
राजनंदनी के कोच सुयश कसेराने बताया "वह रोजाना शूटिंग रेंज में लगातार 8 से 10 घंटे कड़ी मेहनत करती है. इससे वह पहले वर्ष में ही परफेक्ट हो गई. उसकी लगन व मेहनत देखकर उन्हें पूरा भरोसा है कि वह पीछे मुड़कर नहीं देखेगी. ये लड़की आगे चलकर देश का नाम रोशन करेगी. उन्हें पूरा भरोसा है कि राजनंदिनी आगे चलकर ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड जीतेगी."