बलरामपुर:जिले के विजयनगर गांव में 32 कुण्डीय गणेश भैरव महायज्ञ में श्रद्धालुओं का हूजूम उमड़ पड़ा है. हर दिन यहां हजारों की तादाद में लोग पहुंच कर मंडप फेरी लगा रहे हैं. देश-विदेश के साधु-संत महात्मा भी इस महायज्ञ में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. ये महायज्ञ खाकी सियाराम दास जी महाराज के नेतृत्व में किया जा रहा है. हर दिन यहां रामकथा का वाचन होता है, जिसे सुनने के लिए क्षेत्र के दूर-दूर से लोग हर दिन पहुंच रहे हैं.
हर दिन पहुंच रहे हजारों भक्त: बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड क्षेत्र के विजयनगर गांव में 32 कुण्डीय गणेश भैरव महायज्ञ का आयोजन हो रहा है. ये आयोजन दस दिनों तक जारी रहेगा. इसमें शामिल होने के लिए देश-विदेश से साधु-महात्मा पहुंचे हैं. यहां हर दिन होने वाले राम कथा से पूरा क्षेत्र राममय हो गया है. हर दिन यहां हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.