राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में भक्तों ने भगवान के साथ खेली होली, चांदी की पिचकारी से ठाकुर जी ने बरसाए रंग - Holi in Govind Dev Ji temple - HOLI IN GOVIND DEV JI TEMPLE

Holi festival in Govind Dev Ji temple, नगर आराध्य गोविंद देव जी मंदिर में रविवार को भक्तों ने भगवान के साथ होली का त्योहार मनाया. इस दौरान ठाकुर जी ने भी भक्तों पर चांदी की पिचकारी से रंग बरसाए.

Holi festival in Govind Dev Ji temple
Holi festival in Govind Dev Ji temple

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 24, 2024, 3:16 PM IST

भक्तों ने भगवान के साथ खेली होली

जयपुर.राजधानी के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर में रविवार को भक्तों ने भगवान के साथ होली का त्योहार मनाया. राजभोग की झांकी में श्रद्धालुओं का सैलाब देखने को मिला, जो ठाकुर जी के साथ होली खेलने पहुंचे थे. वहीं, ठाकुर जी ने भी अपनी चांदी की पिचकारी से भक्तों पर रंग बरसाए. इससे पहले ठाकुर जी का पंचामृत अभिषेक किया गया और मखाने के साथ बताशे का भोग लगाया गया. साथ ही राधा रानी और ठाकुर जी के हाथ में सोने चांदी की पिचकारी के साथ भव्य झांकी सजाई गई.

चांदी की पिचकारी से ठाकुर जी ने बरसाए रंग :होली के अवसर पर आराध्य गोविंद देव जी में मंदिर में हजारों की संख्या में भक्त भगवान के साक्षात विग्रह का दर्शन करने पहुंचे. यहां भक्तों ने भगवान को गुलाल अर्पित की. साथ ही महिला-पुरुष, बच्चे-बुजुर्ग सभी ने जमकर रंग उड़ाए. राजभोग की झांकी में ठाकुर जी को पांच तरह की गुलाल अर्पित की गई. वहीं, भगवान के प्रसाद स्वरुप पिचकारी में इत्र और गुलाब जल के साथ केसर के रंगों की भक्तों पर बौछार की गई. इस दौरान न सिर्फ शहरवासी, बल्कि प्रदेश भर से श्रद्धालु व पर्यटक भगवान के साथ रंगोत्सव मनाने के लिए जुटे. मंदिर प्रांगण राधा रानी और ठाकुर जी के जयकारों से गुंजायमान हो उठा. इस बीच भक्त राधे-राधे की धुन पर झूमते नजर आए.

इसे भी पढ़ें -जयपुर की इस मशहूर गुलाल को बनाते हैं मुस्लिम कारीगर, होली पर कभी राजपरिवार की शान था 'गुलाल गोटा', आज दुनियाभर में पहचान - Holi 2024

श्रद्धालुओं ने रंग गुलाल के कोल्ड फायर, स्मोक फायर और ब्लास्ट चलाकर माहौल को सतरंगी बनाया दिया तो एक-दूसरे को भी गुलाल लगाकर होली का जश्न मनाया. हालांकि, श्रद्धालुओं को पानी की होली खेलने की मनाही थी. बता दें कि इससे पहले गोविंद देव जी मंदिर में बीते एक सप्ताह में पुष्प फागोत्सव और होलिकोत्सव के साथ सांस्कृतिक आयोजन के रूप में होली पद भजनामृत अनुष्ठान हुआ, जिसमें राजस्थान के अलावा पश्चिम बंगाल और यूपी के कलाकारों ने फाल्गुनी माहौल को परवान चढ़ाया. यही नहीं यहां ढप-चंग की थाप पर लोग जमकर थिरके और बरसाने की लट्ठमार होली भी साकार हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details