फतेहाबाद:हरियाणा के पंचायत एवं विकास मंत्री देवेंद्र बबली रविवार को फतेहाबाद पहुंचे. देवेंद्र बबली ने गठबंधन को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि 'इसका फैसला दोनों दलों के शीर्ष नेतृत्व को लेना है. लेकिन राजनीति में कुछ भी हो सकता है'. देवेंद्र बबली ने कहा कि 'दोनों पार्टियां अपने अपने स्तर पर चुनावों की तैयारियां कर रही हैं. अगर गठबंधन नहीं हुआ तो जेजेपी भी अपने उम्मीदवार उतारेगी'.
'बैठक में निकलेगा हल': किसानों के मुद्दे पर पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि 'किसी भी समस्या का समाधान बैठकर किया जा सकता है. पहले भी किसानों के साथ बातचीत हो चुकी है, अब सोमवार को वार्ता होनी है, बैठकर बात करने से समाधान जरूर निकलता है'. उन्होंने किसानों से बैठकर आपसी बातचीत के जरिये समस्या का समाधान निकाले जाने की अपील की. बता दें कि 13 फरवरी को किसानों ने दिल्ली चलो अभियान का आह्वान किया है. लेकिन उससे पहले सरकार ने किसानों को बैठक के लिए बुलाया है. 12 फरवरी को किसान नेताओं की केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक होगी.
'विपक्ष मजबूत होना चाहिए': वहीं, आम आदमी पार्टी द्वारा राज्यभर में 10 फरवरी को बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर देवेंद्र बबली ने कहा कि 'वो उनका काम है, विपक्ष को करना भी चाहिए. विपक्ष भी मजबूत होना चाहिए'.