हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों के दिल्ली कूच पर बोले पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली, 'बैठक में निकाला जा सकता है समस्या का हल' - किसान आंदोलन

Devendra Babli On Kisan: हरियाणा पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने किसानों के दिल्ली कूच को लेकर कहा कि 'हर समस्या का समाधान बैठकर किया जा सकता है. पहले भी किसानों के साथ बातचीत हुई है. अब सोमवार को फिर किसानों की सरकार के साथ बैठक होगी, बैठक में समाधान जरुर निकलेगा'.

Devendra Babli On Kisan
Devendra Babli On Kisan

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 11, 2024, 11:11 PM IST

किसानों के मुद्दे पर बोले देवेंद्र बबली बैठक में निकलेगा समस्या का हल

फतेहाबाद:हरियाणा के पंचायत एवं विकास मंत्री देवेंद्र बबली रविवार को फतेहाबाद पहुंचे. देवेंद्र बबली ने गठबंधन को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि 'इसका फैसला दोनों दलों के शीर्ष नेतृत्व को लेना है. लेकिन राजनीति में कुछ भी हो सकता है'. देवेंद्र बबली ने कहा कि 'दोनों पार्टियां अपने अपने स्तर पर चुनावों की तैयारियां कर रही हैं. अगर गठबंधन नहीं हुआ तो जेजेपी भी अपने उम्मीदवार उतारेगी'.

'बैठक में निकलेगा हल': किसानों के मुद्दे पर पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि 'किसी भी समस्या का समाधान बैठकर किया जा सकता है. पहले भी किसानों के साथ बातचीत हो चुकी है, अब सोमवार को वार्ता होनी है, बैठकर बात करने से समाधान जरूर निकलता है'. उन्होंने किसानों से बैठकर आपसी बातचीत के जरिये समस्या का समाधान निकाले जाने की अपील की. बता दें कि 13 फरवरी को किसानों ने दिल्ली चलो अभियान का आह्वान किया है. लेकिन उससे पहले सरकार ने किसानों को बैठक के लिए बुलाया है. 12 फरवरी को किसान नेताओं की केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक होगी.

'विपक्ष मजबूत होना चाहिए': वहीं, आम आदमी पार्टी द्वारा राज्यभर में 10 फरवरी को बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर देवेंद्र बबली ने कहा कि 'वो उनका काम है, विपक्ष को करना भी चाहिए. विपक्ष भी मजबूत होना चाहिए'.

'गठबंधन पर बोले देवेंद्र बबली': बता दें कि फतेहाबाद पहुंचे पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने जेजेपी के लोकसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि 'हमने हरियाणा को आगे बढ़ाने का काम किया है. टोहाना को आगे बढ़ाने का काम किया है. टोहाना में शोषित वर्ग को हमने बाहर निकाला है. हमने विकास कार्य किए हैं. हम सत्ता सुख के लिए नहीं जनता की सेवा के लिए आए हैं. पूरे हरियाणा में पंचायत विभाग में बड़ा बदलाव आया है. टोहाना में विकास कार्य आपने देखे ही होंगे. आगे भी विकास के नाम पर ही आने वाले समय में राजनीति होगी. पटवारी की राजनीति आने वाले समय में खत्म होगी'. आगामी चुनावों को लेकर कहा कि 'बीजेपी या फिर जेजेपी कौन सी पार्टी से टिकट मिलेगा ये पार्टी के हाईकमान का फैसला होगा'.

ये भी पढ़ें:हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सुभाष बराला को पार्टी ने बनाया राज्यसभा उम्मीदवार, दिल्ली से जारी हुई लिस्ट

ये भी पढ़ें:जींद में कर्मचारियों की ललकार, पेंशन बहाल न होने पर करेंगे सत्ता का पलटवार, दीपेंद्र हुड्डा बोले- 'सत्ता परिवर्तन में मिलेगी OPS'

ABOUT THE AUTHOR

...view details