नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के चुनाव को डेढ़ साल से अधिक बीत चुके हैं लेकिन अभी तक नगर निगम की कमेटियों का चुनाव नहीं हो पाया है. इनमें स्टैंडिंग कमेटी और वार्ड कमेटी का गठन भी शामिल है. जिसकी वजह से नगर निगम के कार्यों में कई प्रकार की दिक्कतें आ रही हैं. वहीं इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है.
इसी बीच दिल्ली के सेंट्रल जोन के अध्यक्ष रहे राजपाल सिंह ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि AAP शासित नगर निगम की वजह से दिल्ली की जनता को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आम आदमी पार्टी की मेयर द्वारा कोई कार्य नहीं किया जा रहा है. नाले जाम पड़े हैं. लाइटें नहीं लग रही हैं. साफ-सफाई नहीं हो रही है, कूड़े का ढेर पड़ा हुआ है. दिल्ली नगर निगम में हो रही परेशानियों के लिए आम आदमी पार्टी और मेयर शैली ओबेरॉय जिम्मेवार हैं. वहीं आम आदमी पार्टी का आरोप है कि केंद्र सरकार के इशारे पर दिल्ली के नगर निगम का चुनाव नहीं होने दिया जा रहा है.
भाजपा पार्षद व पूर्व अध्यक्ष नगर निगम राजपाल सिंह (Etv Bharat) ये भी पढ़ें: डेंगू की रोकथाम के लिए निगम ने तेज किया मच्छर रोधी अभियान, डेढ़ लाख से ज्यादा घरों में की गई लार्वा की जांच
भाजपा पार्षद व पूर्व अध्यक्ष नगर निगम राजपाल सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी और मेयर शैली ओबराय राजनीति करने में लगे हैं. दिल्ली नगर निगम के सारे विकास कार्य ठप पड़े हैं. नगर निगम को पंगु बना दिया गया है. एमसीडी के कमेटी का चुनाव नहीं कराया जा रहा है क्योंकि इनको डर है कि भाजपा का बहुमत है और भाजपा की कई कमेटियां बन जाएगी. स्टैंडिंग कमेटी भी भाजपा का बनेगा इसलिए लोग चुनाव नहीं कर रहे हैं.
दिल्ली में सिर्फ भ्रष्टाचार हो रहा है. मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के कारण जेल में बंद हैं. उपमुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के कारण जेल में बंद हैं. जिस तरीके से बीते लोकसभा चुनाव में दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को धूल चटाया है इस तरह आगामी विधानसभा चुनाव में भी जवाब देगी. ये लोग चुनाव से पहले कह रहे थे कि हम कूड़े का पहाड़ खत्म करेंगे लेकिन कूड़ा हटाने को लेकर एक काम नहीं हुआ है.
कूड़े के पहाड़ तो छोड़िए आज गली-गली में कूड़े के ढेर लगे नजर आ रहे हैं. साफ सफाई नहीं हो रही है और बीमारियां फैल रही हैं. दिल्ली की जनता के सामने आने वाली समस्याओं को हम लोगों ने उठाया लेकिन मेयर शैली ओबराय के पास कोई जवाब नहीं है.
बता दें मेयर शैली ओबेरॉय ने बीते बुधवार को दिल्ली नगर निगम के सेंट्रल जोन की वार्ड कमेटी की मीटिंग बुलाई. मीटिंग के दौरान हंगामा भाजपा पार्षदों ने हंगामा किया और आम आदमी पार्टी पर गैर कानूनी तरीके से मीटिंग बुलाने का आरोप लगाया. भाजपा पार्षद राजपाल सिंह ने बताया कि नगर निगम के इतिहास में पहली बार हुआ कि बिना अध्यक्ष के वार्ड कमेटी की मीटिंग हुई जो गैर कानूनी है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: मेयर शैली ओबरॉय ने नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र का किया निरीक्षण, नहीं मिली सफाई