मैनपुरी :यूपी केमैनपुरी स्थित च्यवन ऋषि आश्रम और चांदेश्वर महादेव मंदिर का 6.17 करोड़ का बजट विकास के लिए निर्धारित किया गया है . उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह कल 18 जनवरी को जनपद मैनपुरी में चांदेश्वर महादेव मंदिर तथा च्यवन ऋषि आश्रम प्रांगण में स्थित च्यवन ऋषि आश्रम औंछा के पर्यटन विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. इन दोनों कार्यों पर लगभग 6.17 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की गई है. मैनपुरी में इन दोनों मंदिरों के प्रति श्रद्धालुओं की काफी आस्था है. विभिन्न पर्वों पर यहां भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं.
प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने बताया कि मैनपुरी के औंछा में स्थित च्यवन ऋषि आश्रम आस्था का केंद्र है. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. इनकी सुविधाओं के लिए लगभग 4.92 करोड़ से घाट का विकास, रिटेनिंग वाल का कार्य, चेंजिंग रूम का कार्य, सत्संग हाल का निर्माण, टूरिस्ट शेल्टर, कार्यालय और डोरमेट्री का कार्य, मंदिर का सौंदर्यीकरण, स्थलीय विकास कार्य शौचालय सहित अन्य कई कार्य कराए गए हैं.