सोनभद्र : दुद्धी क्षेत्र में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव चाहे कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ें या अकेले, लोकसभा चुनावों के दौरान उन्होंने भ्रमित करने का जो काम किया था, वो झूठ की दीवार गिर चुकी है. अब आगे जो भी चुनाव होंगे, अब भाजपा ही जीतेगी. क्षेत्र में हो रहे एक्सीडेंट पर उन्होंने चिंता जताते हुए रोक लगाने के प्रयास की बात कही.
केशव मौर्य का हेलीकॉप्टर भाऊराव देवरस राजकीय पीजी कालेज के मैदान में उतरा. इस मौके पर उनकी अगवानी के लिए डीएम बीएन सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा मौजूद थे. दुद्धी पहुंचने के तुरंत बाद ही डिप्टी सीएम झारखंड के उटारी के भवनाथपुर क्षेत्र में अयोजित चुनावी कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए.
डिप्टी सीएम केशव ने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के बयान पर कहा कि वे तुष्टिकरण करने वाले दल से हैं. धर्म समुदाय पर उंगली उठाने का कोई प्रश्न नहीं है. लेकिन देश और समाज पर उंगली उठाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. कहा कि राहुल गांधी का असर कांग्रेस पार्टी पर ही नहीं है.