जयपुर :राज्य की उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को विधानसभा में वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया. इसमें रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए कई उपयोगी घोषणाएं की गई हैं. प्रदेश में 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बीओटी मॉडल पर बनाने की घोषणा की है. वहीं, प्रदेश में 21 हजार किलोमीटर लंबाई की सड़कों का निर्माण कराने की घोषणा की है. साथ ही जयपुर में बीआरटीएस हटाने की घोषणा करने के साथ ही मेट्रो के नए फेज की घोषणा की गई है.
इसके अलावा सड़क एक्सीडेंट्स को रोकने के लिहाज से प्रदेशभर में सुधार कार्य कराने के लिए जीरो एक्सीडेंट्स जोन बनाने की घोषणा की गई है. वहीं, 15 शहरों में रिंग रोड बनाने, हर विधानसभा क्षेत्र में 10-10 करोड़ की राशि से नॉन-पैचेबल सड़कों के कार्य करवाने की घोषणा की है. सड़कों की स्थिति बेहतर करने के साथ ही वित्त मंत्री ने लोगों के लिए यातायात व्यवस्था सुगम करने के लिए 500 नई रोडवेज बसों की खरीद की भी घोषणा की है.
राज्य बजट में 60 हजार करोड़ रुपये की लागत से बीओटी मॉडल पर 2750 किमी से ज्यादा लंबाई के 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बनाए जाएंगे. वहीं, 6 हजार करोड़ रुपये की लागत प्रदेश में 21 हजार किमी सड़कों का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा 5 हजार करोड़ से ज्यादा लागत से सड़क एवं ब्रिज का उन्नयन कार्य किया जाएगा.
विधानसभा क्षेत्रों होंगे नॉन-पैचेबल सड़कों के कार्य : प्रदेश की हर विधानसभा में 10-10 करोड़ की राशि से नॉन-पैचेबल सड़कों के कार्य करवाए जाएंगे. वहीं, मरुस्थलीय क्षेत्र में विधानसभा क्षेत्रों में 15-15 करोड़ रुपये से नॉन-पैचेबल सड़कों के कार्य करवाए जाएंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1600 गांवों को डामर सड़कों से जोड़ा जाएगा. साथ ही 5 हजार से अधिक आबादी वाले ग्रामीण कस्बों में सीमेंट कंक्रीट से अटल प्रगति पथ का निर्माण कराया जाएगा. यह कार्य 500 करोड़ की लागत से 250 गांवों में अगले साल कराए जाएंगे.