जयपुर :प्रदेश की सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा भजनलाल सरकार के 10 माह के कामकाज को लेकर जनता के बीच जा रही है. साथ ही विकास को आधार बनाकर अपने परफॉर्मेंस को बेहतर करने में जुटी पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम से उत्साहित है. वहीं, शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुई राज्य की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि भाजपा ओवर कॉन्फिडेंट नहीं, बल्कि उपचुनाव परिणाम को लेकर कॉन्फिडेंट है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में सरकार का परफॉर्मेंस और काम बोलेगा. आगे कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से हताश और निराशा हो चुकी है. यही वजह है कि कांग्रेस के नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.
पहले ही साल में इन्वेस्टमेंट समिट :डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लगातार इन्वेस्टमेंट लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. निवेशकों से लगातार एमओयू हो रहे हैं. राजस्थान अब इंडस्ट्रियल हब बनने जा रहा है. हम लोग अभी यूके में थे, जहां लोगों में राजस्थान को लेकर काफी इंटरेस्ट दिखा. उन्होंने राजस्थान में इन्वेस्ट करने की इच्छा भी जताई है. डिप्टी ने कहा कि यह पहली बार है, जब कोई मुख्यमंत्री राजस्थान से बाहर निकलकर इन्वेस्टर्स को आमंत्रित कर रहा है. इससे सरकार की गंभीरता का पता लगता है. आगे उन्होंने कहा कि यह पहली सरकार है, जिसने पहले ही साल में इन्वेस्टमेंट समिट करने जा रही है. जबकि इससे पूर्व की सरकार ने आखिरी साल में जाकर इन्वेस्टमेंट समिट किया था. इतना नहीं उसे समिट में जो एमओयू हुए वो कागजों तक ही सीमित रह गए थे. हमारी सरकार की इच्छा शक्ति मजबूत है, इसलिए हम पहले साल में इन्वेस्टमेंट लाने का प्रयास कर रहे हैं और इससे राजस्थान में रोजगार के अवसर खुलेंगे.