सवाई माधोपुर.रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षत्रिय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय के ऑडिटोरियम में बुधवार को पीएम पोर्टल का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रूप से पीएम पोर्टल का उद्घाटन किया. साथ ही पीएम ने वर्चुअली लाभार्थियों से संवाद भी किया गया. यह कार्यक्रम देशभर में आयोजित किया गया था. इसी कड़ी के अंतर्गत सवाई माधोपुर में आयोजित कार्यक्रम में राज्य की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी शिरकत की.
दीया कुमारी के सवाई माधोपुर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं तथा जिले के आला अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. दीया कुमारी ने पर्यटन विभाग की आरटीडीसी की होटल झूमर बावड़ी में हुए नवीन विकास कार्यों का भी अवलोकन किया. तत्पश्चात उन्होंने रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंचकर विधिवत रूप से भगवान त्रिनेत्र गणेश की पूजा अर्चना की तथा प्रदेश की खुशहाली की कामना की.
पढ़ें:प्रदेश के 52 लाख 18 हजार किसानों के आवेदन पीएम पोर्टल पर हुए अब तक अपलोड
इसके पश्चात दीया कुमारी ने राजीव गांधी संग्रहालय परिसर में ही जिले के अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें जिला कलेक्टर डॉ खुशाल यादव, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता सहित जिले के आला अधिकारी शामिल हुए. बैठक में जिले की विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए दीया कुमारी ने पर्यटन के क्षेत्र में विकसित किए जाने वाले कार्यों के बारे में जिले के अधिकारियों से वार्ता की. इस मौके पर संग्रहालय के ऑडिटोरियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीएम पोर्टल उद्घाटन समारोह में शामिल दीया कुमारी ने प्रधानमंत्री के वर्चुअल उद्घाटन से पूर्व संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान किया. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. प्रधानमंत्री के पोर्टल उद्घाटन एवं लाभार्थी संवाद कार्यक्रम के बाद दीया कुमारी ने लाभार्थियों को ऋण वितरित करते हुए चेक भी सुपुर्द किए.