कांगड़ा:उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की तारीफ करते हुए बयान दिया है. उन्होंने कहा राज्य के कर्मचारियों और पेंशनर्स के हितों को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. गंभीर वित्तीय स्थिति के बावजूद प्रदेश सरकार हमेशा कर्मचारियों की हितैषी रही है.
मुख्य सचेतक ने कहा "प्रदेश सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को 1 जनवरी, 2023 से देय महंगाई भत्ते की चार प्रतिशत किश्त देने की घोषणा कांग्रेस सरकार ने की है. इस फैसले से प्रदेश के 1 लाख 80 हजार कर्मचारी और 1 लाख 70 हजार पेंशनर्स लाभान्वित होंगे."
मंहगाई भत्ता देने से राजकीय कोष पर करीब 600 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. दीपावली पर्व के अवसर पर सभी कर्मचारियों और पेंशनर्स का अक्टूबर माह का देय वेतन व पेंशन का भुगतान इसी माह 28 अक्टूबर को किया जाएगा.
पेंशनर्स को चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए 10 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है और उनके सभी लम्बित चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों को निपटाने के लिए सरकार ने सभी विभागों को निर्देश जारी किए हैं.