अल्मोड़ा:छात्रा को उसकी शादी हो जाने के बाद कक्षा में न बैठने देने का मामला सुर्खियों में है. मामले ने तूल पकड़ा को शिक्षा विभाग की ओर से जांच की गई. मुख्य शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट स्कूल पहुंचे और पूरे मामले की जांच की.
अल्मोड़ा जिला शिक्षा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने कहा कि छात्रा को विद्यालय में पढ़ने की अनुमति न दिए जाने के संबंध में जांच की गई है. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि साल 2024 में कक्षा 11 में कुल 6 छात्राएं परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो गई थी. अनुत्तीर्ण छात्राओं में यह छात्रा भी शामिल थी. जब उपस्थिति पंजिका को देखा गया तो इस शैक्षिक सत्र 2024-25 में छात्रा का नाम पंजीकृत मिला. साथ ही उसका नाम विद्यालयी अभिलेखों से निष्कासित नहीं किया गया है.
28 जुलाई को छात्रा की हुई थी शादी:वहीं, कक्षाध्यापिका मनोविज्ञान प्रवक्ता सीमा जोशी ने उसका शुल्क जमा किया. शुल्क जमा होने के बाद उसका भुगतान छात्रा ने कर दिया था. उपस्थिति पंजिका में पाया गया कि जुलाई 2024 में सिमरन 10, 12, 15, 18, 19, 20, 23, 24 जुलाई को विद्यालय में उपस्थित भी रही. बाकी दिन वो अवकाश पर थी. उन्होंने बताया कि बीती 28 जुलाई को छात्रा का एक युवक के साथ निकाह हुआ था.