हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

घनी धुंध ने कामकाज और यातायात पर डाला असर, विजिबिलिटी जीरो होने से वाहन चालकों को परेशानी - DENSE FOG ATTACKS IN AMBALA

अंबाला में घने धुंध ने वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है. साथ ही आम जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है.

Dense fog attacks in Ambala
Dense fog attacks in Ambala (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 9 hours ago

Updated : 9 hours ago

अंबाला:हरियाणा के अंबाला में सीजन का सबसे ज्यादा कोहरा शुक्रवार को देखने को मिला. अंबाला में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी जीरो हो गई है. ऐसे में वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गई है. वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चालकों का कहना है कि आगे देख पाना भी मुश्किल हो रहा है. हालांकि दो दिन पहले पूरा दिन अच्छी धूप निकले से लोगों ने राहत की सांस ली थी. लेकिन अब घनी धुंध के चलते पारा लगातार लुढ़कता जा रहा है.

धुंध से बढ़ी ठिठुरन: गुरुवार को शहर में अच्छी धूप खिली थी, जिससे लोगों को राहत मिली थी. लेकिन रात को आसमान साफ होने से पारा भी लुढ़क गया और रात का तापमान 6 डिग्री तक गिर गया और ठिठुरन बढ़ गई. सुबह की सैर करने वाले लोगों को भी परेशानियां हो रही है. लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए. गिरते तापमान के बीच लोगों को घरों में ही दुबकना पड़ रहा है. कामकाज पर भी असर पड़ रहा है.

Dense fog attacks in Ambala (Etv Bharat)

वाहन चालकों के लिए फॉग मुसीबत:वाहन चालकों की परेशानियां भी बढ़ गई है. विजिबिलिटी कम होने की वजह से रास्ता देख पाना भी मुश्किल हो रही है. जिसके चलते लगातार हादसों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. ट्रेफिक पुलिस द्वारा वाहनों के चालान किए जा रहे हैं. मुख्य मार्ग पर गाड़ी पार्क करने वालों के चालना सबसे ज्यादा काटे जा रहे हैं. क्योंकि मुख्य मार्ग पर खड़े वाहन धुंध की वजह से नहीं दिखाई देते और हादसे हो जाते हैं. हालांकि किसानों के लिए ये सर्दी और धुंध काफी फायदेमंद मानी जा रही है. घनी धुंध के चलते किसान काफी खुश हैं. वहीं, मौसम विभाग ने बारिश की संभावना भी जताई है. जिससे किसानों को फसलों की सिंचाई भी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में तेज़ रफ्तार कार का कहर, 5 लोगों को मारी टक्कर, ड्राइवर की लोगों ने की पिटाई

ये भी पढ़ें:घने कोहरे की चादर में लिपटा हरियाणा, कई जिलों में विजिबिलिटी जीरो, सड़क से लेकर रेल यातायात पर असर

Last Updated : 9 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details