गोरखपुर: सेफ्टी टैंक यानी की शौचालय का पानी अब पूरी तरह से साफ हो सकेगा. सफाई के साथ इसके मलबे से खाद भी बनायी जाएगी. यह कमाल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से नहीं, बल्कि 6 करोड़ की मशीन से होगा. इस पूरी प्रकिया में डेनमार्क की तकनीक का उपयोग किया जाएगा, जो गोरखपुर नगर निगम क्षेत्र में बहुत जल्द शुरू होगी.
एक सहायक नगर आयुक्त स्तर के अफसर को इसके तकनीक ज्ञान को जानने और समझने के लिए डेनमार्क भेजा जायेगा, जो मशीन की बरीकियों को जानेंगे. शासन स्तर से इसके लिए नगर निगम को "डी वाटर फीकल स्लज सेफ्टी" मशीन दी जाने वाली है. जिसके क्रम में उसके प्रयोग से पूर्व जरूरी उपायों पर काम हो रहा है. यह मशीन एस्टीपी युक्त होगी, जिसे कहीं भी गली, मोहल्ले में ले जाकर सफाई कार्य किया जा सकेगा. इससे अनहोनी भी नहीं होगी. ट्रीटमेंट से शुद्ध हुए पानी को नदी या कृषि कार्य के उपयोग में लाया जा सकेगा.
नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि इस कार्य में 6 करोड़ की लागत की मशीन का उपयोग किया जाएगा. जो शौचालय के गंदे पानी का ट्रीटमेंट करेगी. इसके प्रशिक्षण के लिए नगर निगम के स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी डॉक्टर मणि भूषण तिवारी को अगले महीने डेनमार्क भेजा जाएगा. यहां अन्य नगर निगम के अधिकारी भी प्रशिक्षण के लिए जाएंगे. जिससे भविष्य में सेफ्टी टैंक के पानी का उपयोग नहीं, सदुपयोग किया जा सकेगा. इससे पर्यावरणीय प्रदूषण को भी लाभ होगा और लोगों को भी परेशानी से निजात मिलेगी.