छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा को डेंगू से मुक्त कराने के लिए सड़क पर उतरे पार्षद - dengue free Korba goal

कोरबा में डेंगू को खत्म करने के लिए बीजेपी पार्षदों ने स्वच्छता अभियान चलाया है.क्षेत्र को डेंगू से मुक्त करने के लिए पार्षद खुद सड़क पर उतरकर फॉगिंग मशीन लेकर धुएं का छिड़काव कर रहे हैं.

Councillor sprayed medicine in city
डेंगू से मुक्त कराने के लिए सड़क पर उतरे पार्षद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 23, 2024, 7:33 PM IST

कोरबा:भाजपा पार्षदों ने शहर के कोसाबाड़ी में वार्ड 17 पथर्रीपारा में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान चलाया. मुड़ापार सहित कोरबा सिटी में इन दिनों डेंगू फैला हुआ है. लगातार डेंगू के मरीज मिल रहे हैं, जिसे देखते हुए केमिकल युक्त धुएं का छिड़काव सामुदायिक भवनों, गलियों, नालियों और बस्तियों में किया गया. इस दौरान नगर पालिका निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, लक्ष्मण श्रीवास सहित भाजपाई मौजूद रहे, जिन्होंने खुद अपने हाथ में फॉगिंग मशीन लेकर धुएं का छिड़काव किया. भाजपा पार्षदों का कहना है कि नगर निगम के पास फॉगिंग मशीन और केमिकल की कमी है, इसलिए हम खुद ही अपने शहर को डेंगू मुक्त बनाएंगे.

लगातार शहर में फैल रहा डेंगू:नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छता में ही देवता का निवास होता है. स्वच्छ परिवेश में लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की जाती है, लेकिन कोरबा की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. मच्छरों से कई बीमारियां फैल रही हैं. कोरबा नगर निगम में फॉगिंग मशीन बड़ी संख्या में है, लेकिन उपयोग नहीं किया जा रहा है. पैसे की बर्बादी करते हुए उसे खरीदा गया है. सारी मशीन कंडम स्थिति में गैरेज में कबाड़ में पड़ी हुई है. निगम को लोगों के स्वास्थ्य की चिंता नहीं है. बार-बार फॉगिंग मशीन की मांग करने पर भी धुएं का छिड़काव नहीं कराया है.

कोरबा को डेंगू से मुक्त कराने की पहल (ETV Bharat)

सभी वार्डों में चलाएंगे स्वच्छता अभियान:भाजपा के कोसाबाड़ी मंडल से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई है. भाजपा पार्षदों ने फॉगिंग मशीन हाथ में लेकर यह अभियान चलाया है. नगर निगम के सभी वार्ड में इस तरह का अभियान चलाने की बात भी कही है. इस दौरान राजेश सोनी, मैनेजर दास महंत, विकास मिश्रा, जय राम मिश्रा, विनय कुमार दुबे, रामेश्वर यादव, अंबिका साहू, सुशीला लोनिया, सहित वार्ड के लोग मौजूद रहे.

दुर्ग में स्वाइन फ्लू से छठवीं मौत, डायरिया के मिले 43 नए मरीज, डेंगू के तीन नए मरीज आये सामने - swine flu spread
डेंगू का हॉटस्पॉट बना कोरबा का मुड़ापार, 200 से ज्यादा मरीज मिले, घर घर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरु - Mudapar becomes dengue hotspot
छत्तीसगढ़ में मौसमी बीमारियों का कहर, डेंगू, डायरिया और स्वाइन फ्लू के मामले बढ़े - Seasonal diseases in Chhattisgarh

ABOUT THE AUTHOR

...view details