दौसा. दौसा से गंगापुर ट्रेन का सफर आखिरकार 26 सालों के लंबे इंतजार के बाद शनिवार को पूरा हो गया है. रेलवे लाइन का कार्य पूरा होने के बाद शनिवार को दौसा सांसद जसकौर मीना और डीआरएम विकास पुरवार ने डेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर गंगापुर के लिए रवाना किया. ट्रेन 2 बजे गंगापुर पहुंची. वहीं दौसा-गंगापुर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन का संचालन शुरू होने के बाद जिलेवासियों में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह है. बता दें कि, प्रदेश की सबसे लंबी सुरंग का निर्माण जिले के डीडवाना से इंदावा तक हुआ है. जिसकी लंबाई 2150 मीटर है. इसमें होकर शनिवार से ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है.
जिलेवासियों को मिलेगा लाभ:शहरवासियों का कहना है कि पहले रात में अक्सर दौसा से लालसोट, गंगापुर, कोटा जाने के लिए लोगों को साधन नहीं मिलते थे. जिसके कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. अब दौसा-गंगापुर रेलवे लाइन पर ट्रेन का संचालन शुरू होने से जिलेवासियों को काफी राहत मिलेगी. वहीं 5 घंटे का सफर 3 घंटे में आसानी से पूरा हो जाएगा. ऐसे में लोगों को आर्थिक बचत होगी. दौसा-गंगापुर ट्रैक पर ट्रेन दौड़ने से उत्साहित पूर्व विधायक शंकरलाल शर्मा ने कहा कि 28 साल के लंबे इंतजार के बाद दौसा से गंगापुर ट्रेन का संचालन शुरू हुआ है.
पढ़ें:खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संचालन होगा प्रभावित, चेक कर लें समय सारिणी
राजनीति के अंतिम काल में भी दौसा में विकास हो रहा है: दौसा सांसद जसकौर मीना ने कहा कि आज मैं दौसा से गंगापुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर रही हूं. ऐसे में मेरे राजनीति के अंतिम काल में भी वहीं काम हुआ, जो अटल जी के राज में हुआ. इस दौरान उन्होंने ट्रेन संचालन को लेकर दौसावासियों को शुभकामनाएं दी. वहीं डीआरएम विकास पुरवार ने बताया कि एक डेमू ट्रेन को दौसा से गंगापुर के लिए 11:15 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.