राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पानी की समस्या से परेशान ग्रामीणों का मटका फोड़ प्रदर्शन - Demonstration of villagers - DEMONSTRATION OF VILLAGERS

बहरोड क्षेत्र के अरडिंद गांव में व्याप्त पेयजल संकट से ग्रामीणों में पंचायत के प्रति नाराजगी है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में तीन टंकियां है, लेकिन पिछले एक माह से भरी नहीं जा रही.

Demonstration by breaking pots of villagers troubled by water problem in bahror district
पानी की समस्या से परेशान ग्रामीणों का मटका फोड़ प्रदर्शन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 21, 2024, 5:59 PM IST

बहरोड़. क्षेत्र के मेहतावास ग्राम पंचायत के अरडिंद गांव में दलित बस्ती में एक महीने से पानी नहीं आने से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को मटका फोड़ कर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पानी की टंकियां बनी हुई है, लेकिन उन्हें भरा नहीं जा रहा. एक माह से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं.

गांव के वार्ड पंच राजसिंह, सतीश जाट और लक्ष्मी देवी ने बताया कि मेघवाल कॉलोनी में पिछले एक माह से पेयजल संकट बना हुआ है. पेयजल समस्या के समाधान के लिए कॉलोनी के लोगों ने सरपंच को काफी बार अवगत कराया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. इससे नाराज ग्रामीणों ने महिलाओं को साथ लेकर विरोध प्रदर्शन किया.महिलाओं ने मटका फोड़ प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया कि पेयजल सप्लाई नहीं हो पाने के कारण कॉलोनी में पानी के टैंकर से सप्लाई मंगवाई जा रही है. इस बारे में कई बार ग्राम पंचायत को अवगत करवाने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पाया. ग्रामीणों ने पेयजल संकट का शीघ्र से शीघ्र समाधान करने की मांग की.

पढ़ें :इस दिग्गज नेता का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस और राहुल गांधी 'शक्ति' से कभी नहीं लड़ सकते

सरपंच ममता यादव ने बताया कि गांव में एक बोरिंग है, उससे समुचित रूप से पानी सप्लाई नहीं हो पा रहा, जिसके चलते पेयजल संकट उत्पन्न हो रहा है. इस बारे में पंचायत समिति के अधिकारियों को मामले में अवगत करवा दिया है. पंचायत समिति में बजट भी पास हो चुका है. रविवार तक समस्या का समाधान हो जाएगा.

विकास अधिकारी राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि हमने बजट पहले ही ग्राम पंचायत को दे दिया, अब काम कराना ग्राम पंचायत के जिम्मे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details