हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार लोकसभा सीट से नैना चौटाला लड़ेंगी चुनाव? जानिए जींद मीटिंग में क्या हुआ - Lok Sabha Candidate Naina Chautala - LOK SABHA CANDIDATE NAINA CHAUTALA

JJP Meeting in Jind: लोकसभा चुनाव को लेकर जेजेपी पूरी तरह से जमीन पर उतर चुकी है. गुरुवार को जींद में जेजेपी की बैठक हुई. इस बैठक में चुनाव की रणनीति पर मंथन किया गया. साथ ही नैना चौटाला को हिसार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने की मांग की गई.

JJP Meeting in Jind
JJP Meeting in Jind

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 21, 2024, 10:00 PM IST

जींद: रजबाहा रोड स्थित जेजेपी कार्यालय में जेजेपी बैठक हुई. इस बैठक में प्रकोष्ठ अध्यक्ष, जोन प्रभारी और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस बैठक में जेजेपी कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई. मीटिंग में पहुंचे पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने हिसार लोकसभा सीट से जेजेपी की तरफ से बाढड़ा विधायक नैना चौटाला को उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की.

30 मार्च को पार्टी कार्यालय में नैना चौटाला बूथ योद्धा, बूथ सखी की मीटिंग लेंगी. गुरुवार को हुई मीटिंग में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी ने कहा कि उचाना हलके की सब पर नजर होती है क्योंकि जेजेपी का सबसे प्रमुख हलका है. यहां से पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला विधायक हैं. राजेंद्र लितानी ने कहा कि हिसार सीट से नैना चौटाला को चुनाव लड़वाने को लेकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा जो मांग की गई है उससे पार्टी सुप्रीमो को अवगत करवाया जायेगा.

बैठक में उचाना प्रभारी जगदीश सिहाग ने कहा कि बेमौसमी बारिश से फसलों को नुकसान हुआ. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले सरकार से मांग की गई थी कि किसानों को हुए नुकसान का आंकलन कर मुआवजा किसानों के खाते में डाला जाए ताकि आचार संहिता के चलते किसानों को मुआवजे में देरी ना हो. ये सरकार की नाकामी है कि अवगत करवाने के बाद भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया गया.

जेजेपी नेताओं ने कहा कि जब दुष्यंत चौटाला प्रदेश के डिप्टी सीएम थे तो फसल के सीजन से पहले सभी तैयारी पूरी हो जाती थी. अप्रैल माह से गेहूं की खरीद होनी है, सरसों की खरीद होनी है लेकिन अभी तक कुछ तय नहीं है. बैठक में मुख्य तौर पर जेजेपी के राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, जिलाध्यक्ष कृष्ण राठी, उचाना कार्यालय प्रभारी प्रो. जगदीश सिहाग पहुंचे.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details