जींद: रजबाहा रोड स्थित जेजेपी कार्यालय में जेजेपी बैठक हुई. इस बैठक में प्रकोष्ठ अध्यक्ष, जोन प्रभारी और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस बैठक में जेजेपी कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई. मीटिंग में पहुंचे पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने हिसार लोकसभा सीट से जेजेपी की तरफ से बाढड़ा विधायक नैना चौटाला को उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की.
30 मार्च को पार्टी कार्यालय में नैना चौटाला बूथ योद्धा, बूथ सखी की मीटिंग लेंगी. गुरुवार को हुई मीटिंग में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी ने कहा कि उचाना हलके की सब पर नजर होती है क्योंकि जेजेपी का सबसे प्रमुख हलका है. यहां से पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला विधायक हैं. राजेंद्र लितानी ने कहा कि हिसार सीट से नैना चौटाला को चुनाव लड़वाने को लेकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा जो मांग की गई है उससे पार्टी सुप्रीमो को अवगत करवाया जायेगा.