उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सात साल से गायब महंत मोहन दास का अभी तक नहीं लगा पता, संतों ने की सीबीआई जांच की मांग, जानें पूरा मामला

सात साल पहले पंचायती अखाड़ा उदासीन के मंहत मोहन दास हरिद्वार से मुंबई जाते समय भोपाल में ट्रेन से लापता हो गए थे.

haridwar
श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन महंत दुर्गादास महाराज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 4 hours ago

Updated : 2 hours ago

हरिद्वार: श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन महानिर्वाणी के कोठारी कोषाध्यक्ष और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के तत्कालीन प्रवक्ता महंत मोहन दास तो गायब हुए सात साल हो चुके हैं, लेकिन आज तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया. यहीं कारण है कि अब फिर से उनको तलाशने की मांग जोर पकड़ने लगी है. बड़े अखाड़े के महंत दुर्गादास महाराज ने केंद्र और राज्य सरकार से महंत मोहन दास के लापता के मामले की जांच की सीबीआई (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) से कराने की मांग की है.

इसके अलावा संतों ने आश्रम व अखाड़ों में हो रही आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की है. साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर आपराधिक घटनाओं पर रोक नहीं लगी और मोहन दास का पता नहीं लगा तो संत समाज अंदोलन करने के मजबूर होगा.

बता दें कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पंचायती अखाड़ा उदासीन के महंत मोहन दास 14 सितंबर 2017 ट्रेन से हरिद्वार से मुंबई के लिए निकले थे, लेकिन न तो मुंबई ही पहुंचे और न ही उनका कुछ पता चला. इस घटना हुए सात साल हो चुके है, लेकिन आज तक महंत मोहन दास को कुछ पता नहीं चल पाया है. इसीलिए अब श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन महंत दुर्गादास महाराज ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.

महंत दुर्गादास महाराज ने कहा कि वो समय-समय पर सरकार के सामने इस तरह की मांग को उठाते रहे है, लेकिन फिर भी इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है. यदि जल्द ही सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया तो संत समाज आंदोलन करेंगा. हरिद्वार में इसी तरह के कई कांड हो चुके है. संतों की हत्या हो रही है. इसकी जांच होनी चाहिए और पुलिस को पूरे मामले का पर्दाफाश करना चाहिए.

महंत दुर्गादास महाराज ने बताया कि उन्होंने हरिद्वार कुंभ में भी महंत मोहन दास के गायब होने के मुद्दा उठाया था. इसके बाद फिर से प्रयागराज कुंभ में भी ये मामला उठाया जाएगा. उसके बाद भी सरकार ने इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया तो संत समाज आंदोलन करेंगा. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की है कि जो लोग संतों को गायब कर रहे है. उनका पता लगाना चाहिए.

पढ़ें--

Last Updated : 2 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details