दिल्ली

delhi

सीजन का सबसे गर्म दिन रहा शुक्रवार, कल दिल्ली वालों को मिल सकती है राहत - Delhi Weather update

By PTI

Published : Apr 12, 2024, 8:24 PM IST

Delhi Weather update: दिल्ली में तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. शुक्रवार को सीजन का सबसे अधिकतम तापमान वाला दिन माना गया. मौसम विभाग के अनुसार, गर्मी के इस सितम से वीकेंड में राहत मिलने की उम्मीद है.

दिल्ली वालों को मिलेगी गर्मी से राहत
दिल्ली वालों को मिलेगी गर्मी से राहत

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में अप्रैल में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. दिल्ली वालों को दिन के समय पसीने छूट रहे हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में पारा बढ़कर 39.4 डिग्री सेल्सियस हो गया, जो जनवरी के बाद से सबसे अधिक अधिकतम तापमान है.

राष्ट्रीय राजधानी में 11 अप्रैल को 39.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो इस सीजन का अब तक का दूसरा सबसे अधिक तापमान है. आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले चार दिनों से अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब बना हुआ है. दिन के दौरान सापेक्षिक आर्द्रता 72 प्रतिशत से 26 प्रतिशत के बीच रही. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए ताप सूचकांक 40 डिग्री सेल्सियस से कम रहने का अनुमान लगाया है.

शनिवार-रविवार को बारिश का येलो अलर्ट:मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. इससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है. जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. 13 अप्रैल को घने बादल छाए रहेंगे. रात के समय धूल भरी आंधी चलेगी. अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक रह सकता है.

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम: दिल्लीवालों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने वाली है. आईएमडी के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत के पहाड़ों और मैदानी इलाकों में इस सप्ताह के अंत में मध्यम वर्षा होने की संभावना है. यही वजह है कि शनिवार और रविवार को उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details