नई दिल्ली:वाइल्ड लाइफ एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत दिल्ली के चिड़ियाघर में गुवाहाटी चिड़ियाघर से विलुप्तप्राय प्रजाति का नर गैंडा लाया जा रहा है. इससे दिल्ली चिड़ियाघर में गैंडे के प्रजनन की उम्मीदें बढ़ गई हैं. ज़ू में आज तक किसी गैंडे का जन्म नहीं हुआ है. यहां अभी दो गैंडे हैं और दोनों मादा हैं. इसके अलावा विलुप्तप्राय प्रजाति का हॉर्नबिल (धनेश पक्षी) भी लाया जा रहा है. यह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा.
गुवाहाटी चिड़ियाघर से बंगाल टाइगर भी लाया जा रहा है. विलुप्तप्राय प्रजाति के वन्यजीवों के प्रजनन को महत्व देते हुए चिड़ियाघर में विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. गुवाहाटी चिड़ियाघर में भी सभी बंगाल टाइगर नर हैं. ऐसे में अब दिल्ली से मादा टाइगर के जाने से वहां भी प्रजनन की उम्मीदें बढ़ गई हैं.
दिल्ली ज़ू से इन जानवरों को भेजा गया गुवाहाटी:दिल्ली ज़ू के डायरेक्टर डॉ. संजीत कुमार ने बताया कि दिल्ली ज़ू से एक फीमेल गैंडा जिसका कान माहेश्वरी, वर्षा नाम की एक फीमेल बंगाल टाइगर, एक जोड़ा नीला पीला मकाऊ, तीन जोड़ी पेंटेड स्टार्क, एक-एक जोड़ी काला मृग व सफेद मृग दिल्ली ज़ू से असम के गुवाहाटी ज़ू में भेजा गया है.