नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही बारिश का दौर अब थमने वाला है. अब मौसम साफ नजर आ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में तापमान में बढ़ोतरी के साथ-साथ बारिश से भी राहत मिलेगी. 16 सितंबर से 22 सितंबर के बीच मौसम लगभग साफ है. 18 और 19 सितंबर को हल्की बारिश का अनुमान है. इसके अलावा अगले सात दिन दिल्ली के आसमान में आशिंक बादल छाए रहेंगे.
रविवार को दिल्ली में आसमान में काले और घने बादल तो छाए लेकिन बारिश नहीं हुई. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में अब बारिश की कोई संभावना नहीं है. 18 और 19 सितंबर को हल्की बारिश होने के आसार है. कल रविवार को अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री रहा. यह सामान्य से एक डिग्री कम है. हवा में नमी का स्तर 59 से 95 प्रतिशत तक रहा. दूसरी तरफ बारिश नहीं होने की वजह से प्रदूषण के स्तर में भी इजाफा हुआ है. प्रदूषण का लेवल पहले से ज्यादा बढ़ गया है.
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में आज कोई बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाएं रहेंगे. साथ ही 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार आज मौसम शुष्क रहेग. राजधानी में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. मंगलवार 17 सितंबर को भी आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. लेकिन बारिश होने के आसार नहीं है.