नई दिल्ली:दिल्ली में मानसून की विदाई का समय आ गया है. अगले तीन-चार दिनों में मानसून की औपचारिक विदाई हो सकती है. धीर-धीरे तापमान में भी कमी आने लगेगी. राजधानी में शुक्रवार को दिन भर आसमान में सूरज और बादलों के बीच लुका-छिपी का खेल चलता रहा. हवा चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य रहा. जोकि 34.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक के साथ 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
शनिवार को दिल्ली में बूंदाबांदी के आसार
मौसम विभाग की माने तो आज राजधानी दिल्ली में बूंदाबांदी के आसार जताए जा रहे हैं. इस दौरान आसमान में काले और घने बादल छाए रह सकते हैं. अगर तापमान की बात करें तो यहां का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
रविवार को आसमान में छाएंगे बादल
मौसम विभाग के माने तो राजधानी दिल्ली में कल रविवार 29 सितंबर को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है कल भी आसमान में बादल छाए रहने की संभावना बताई जा रही है. वहीं अगले दिन सोमवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इस दौरान भी बादल छाए रहने की संभावना है.
दिल्ली में कैसी है हवा?
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वाली गुणवत्ता सूचकांक 65 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 52, गुरुग्राम में 47, गाजियाबाद में 59, ग्रेटर नोएडा में 41 और नोएडा में 57 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के तीन इलाकों वजीरपुर में 156, शादीपुर मैं 105 डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज में 102 अंक बना हुआ है जबकि दिल्ली के अनिल इलाकों मे AQI लेवल 100 से नीचे और 50 से नीचे बना हुआ है. सोनिया विहार में 75, जहांगीरपुरी 69 रोहिणी में 84, विवेक विहार में 67, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 53, IGI एयरपोर्ट में 72, मंदिर मार्ग में 52,आरके पुरम में 55, पंजाबी बाग में 62, आया नगर में 91, आईटीओ में 80, एनएसआईटी द्वारका में 56,अलीपुर में 54, नरेला में 70 मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 53, बवाना में 78, DTU में 63, मोती बाग में 63, दिलशाद गार्डन में 87, मुंडका में 88, आनंद विहार में 81, बुराड़ी क्रॉसिंग में 40, पूषा में 42, श्री अरविंदो मार्ग में 44, ओखला फेस 2 में 40, नजफगढ़ में 28, अशोक विहार में 49, नेहरू नगर में 40, नॉर्थ कैंपस डीयू में 44, लोधी रोड में 31, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 38 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में चार बेटियों संग पिता ने की खुदकुशी, तीन दिन से कमरे में पड़े थे शव
ये भी पढ़ें-दिल्ली में भी चक्रवात का असर! अगले 48 घंटे पड़ेंगे भारी, झमाझम बारिश का अलर्ट