नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) द्वारा एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज (ईसीए), स्पोर्ट्स, वार्ड कोटा और युद्ध में मारे गए सैनिकों के बच्चों के कोटे (सीडब्ल्यू) में दाखिला लेने के लिए पहले राउंड में आवेदन करने वाले छात्र-छात्राएं 31 अगस्त शाम 5 बजे से एक सितंबर शाम 5 बजे तक अपने विकल्प को अपग्रेड कर सकेंगे. इसके बाद इन चारों कोटे में दाखिले के लिए पहली सूची 3 सितंबर को शाम पांच बजे तक जारी की जाएगी.
दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विकास गुप्ता के कार्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, चार सितंबर को शाम पांच बजे तक आवंटित सीट को स्वीकार कर सकते हैं. 5 सितंबर तक कॉलेज छात्र-छात्राओं के आवेदनों को सत्यापित कर दाखिले को अप्रूव करेंगे. उसके बाद 6 सितंबर शाम पांच बजे तक फीस जमा करके दाखिला सुनिश्चित कराया जा सकता है. इसके बाद ईसीए, स्पोर्ट्स, वार्ड कोटा और सीडब्ल्यू की खाली सीटों की सूची 7 सितंबर को शाम पांच बजे जारी की जाएगी.
डीयू में दूसरे चरण में 30 अगस्त शाम पांच बजे तक यूजी दाखिले की स्थिति:
- कुल दाखिले: 75,083
- कुल पक्के दाखिले: 41,885
- कुल अपग्रेड वाले छात्र: 29,344
सात सितंबर से मिलेगा मिड एंट्री का मौका:ऐसे छात्राएं जिनके पहले और दूसरे राउंड में गलत सब्जेक्ट मैपिंग के कारण आवेदन को निरस्त कर दिया गया था या ऐसे छात्राएं जो कट में शामिल हुए थे लेकिन उन्होंने डीयू में दाखिले के लिए आवेदन नहीं किया था, वह अब मिड एंट्री के विकल्प के तहत ₹1000 शुल्क जमा करके फिर से दाखिला प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. 7 सितंबर को शाम 5 बजे से 9 सितंबर की शाम 5 बजे तक ऐसे छात्र-छात्राएं एंबेडेंटरी का विकल्प चुन सकते हैं.
11 सितंबर को आएगी तीसरी सूची:ईसीए, स्पोर्ट्स, वार्ड कोटा और सीडब्लू की बची हुई सीटों और अन्य सामान्य सीटों के लिए तीसरी सूची 11 सितंबर को शाम 5 बजे जारी की जाएगी. इसके बाद सीटों को स्वीकार करने और कॉलेज द्वारा दाखिले को अप्रूव करने सहित फीस जमा करने की प्रक्रिया 15 सितंबर तक छात्र पूरी कर सकेंगे. फीस जमा करने के बाद ही दाखिला सुनिश्चित माना जाएगा.