नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय ने एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटीज (ईसीए) और स्पोर्ट्स कैटेगरी में स्नातक दाखिले के लिए मंगलवार को पहली सूची जारी कर दी है. ईसीए श्रेणी में कुल 1061 बच्चों को सीटें आवंटित की गई हैं. वहीं, स्पोर्ट्स श्रेणी में 1648 छात्र-छात्राओं को सीटें आवंटित की गई हैं. इन दोनों श्रेणी में सीट आवंटित होने वाले छात्र-छात्राएं बुधवार शाम 5:00 बजे तक दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कॉलेज 5 सितंबर को शाम 5:00 बजे तक छात्र-छात्राओं की तरफ से दाखिले के लिए किए गए आवेदनों और दस्तावेजों की जांच करके अप्रूव करेंगे. इसके बाद छात्र-छात्राएं 6 सितंबर शाम 5 बजे तक फीस जमा करके अपना दाखिला सुनिश्चित कर सकेंगे. वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय में दूसरी सूची के बाद हुए अब तक कुल दाखिलों की बात करें तो 74,108 विद्यार्थियों के दाखिले कंफर्म हो गए हैं. इनमें से 45,298 छात्र-छात्राओं ने फ्रिज का विकल्प चुनकर अपने दाखिले को संबंधित कोर्स और कॉलेज में स्थायी कर दिया है. साथ ही 28810 छात्र छात्राओं ने तीसरे राउंड के लिए अपग्रेड का विकल्प चुना है.
अब दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा ईसीए और स्पोर्ट्स कैटेगरी की पहली सूची की दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बाद 7 सितंबर की शाम 5:00 बजे तक खाली सीटों की सूची जारी करेगी. इसके बाद इन खाली सीटों के लिए छात्र छात्राएं अपग्रेड कर सकेंगे. साथ ही मिड एंट्री वाले छात्र भी रजिस्ट्रेशन कराकर कोर्स और कॉलेज की वरीयताएं भरकर दाखिला प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. इसके बाद 11 सितंबर की शाम 5:00 बजे तक डीयू द्वारा स्नातक दाखिले की तीसरी सूची जारी की जाएगी.