दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली वाले आज इन रास्‍तों से करें परहेज, श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी के मद्देनजर ट्रैफ‍िक पुल‍िस ने जारी की एडवाइजरी - Delhi Traffic Police Advisory - DELHI TRAFFIC POLICE ADVISORY

Delhi Traffic Police Advisory: दिल्ली में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आज दोपहर शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान लोगों को यातायात की समस्या से जूझना ना पड़े, इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी शोभा यात्रा की तस्वीर
श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी शोभा यात्रा की तस्वीर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 23, 2024, 1:01 PM IST

नई दिल्‍ली:देशभर में श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी का त्‍योहार 26 मई को धूमधाम से मनाया जाएगा. इस अवसर पर राजधानी के अलग-अलग इलाकों में ह‍िंदू धार्म‍िक संगठनों की ओर से कई कार्यक्रम आयोज‍ित क‍िये जाते हैं. साथ ही शोभा यात्राएं भी निकाली जाती हैं. इस द‍िन सभी छोटे-बड़े मंद‍िरों को खूब सजाया जाता है. इसी कड़ी में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के मद्देनजर आज शुक्रवार दोपहर पुरानी दिल्ली के सदर बाजार की आजाद मार्केट और उसके कई इलाकों में शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इस यात्रा के चलते इलाके में लोगों को यातायात की समस्या से जूझना ना पड़े, इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से एक एडवाइजरी भी जारी की गई है.

हिंदू पर्व समारोह समिति, सदर बाजार की ओर से श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर आज दोपहर 1 बजे शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. इस शोभायात्रा की शुरुआत सनातन धर्म मंदिर-लाइब्रेरी रोड- आजाद मार्केट से होगी जोक‍ि टोकरीवाला, आजाद मार्केट चौक, बहादुरगढ़ रोड, तेलीवाड़ा, सदर टिंबर मार्केट, कुतुब रोड, सदर बाजार चौक, बारा टूटी, पहाड़ी धीरज (महाराजा अग्रसेन मार्ग), रानी झांसी रोड, ईस्ट पार्क रोड, ईदगाह रोड, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर और अहाता खिडारा तक निकाली जाएगी. इसलिए इस सड़क पर लोगों को जाने से बचने की सलाह दी गई. साथ ही यात्र‍ियों से आग्रह क‍िया है क‍ि वो इस सड़का प्रयोग ना करके वैक्‍ल‍िपक रूट से अपने गंतव्‍य जाने की योजना बना सकते हैं.

अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट को मिला 2100 करोड़ रुपए का चेक; प्रधानमंत्री राहत कोष के नाम हुआ है जारी

इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस की ओर से कई और एडवाइजरी भी जारी की गई है जोकि द‍िल्‍ली के अलग-अलग इलाकों में वॉटरलॉगिंग की वजह से कई सड़कों पर यातायात के प्रभावित होने से जुड़ी हुई है. आनंद पर्वत पर वॉटर लॉगिंग की वजह से न्यू रोहतक रोड पर जखीरा से कमल टी पॉइंट का दोनों तरफ का ट्रेफ‍िक प्रभावित है. इसकी वजह से लिबर्टी सिनेमा की तरफ से आने वाले वाहनों को जोक‍ि पंजाबी बाग जाने वाले हैं, उनके रूट को कमल टी पॉइंट से कुछ समय के लिए डायवर्ट किया गया है. इसी तरह से पंजाबी बाग से आने वाले ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है जोक‍ि पहाड़गंज, सेंट्रल दिल्ली जाना चाहते हैं, वह सभी वाहन मोती नगर और पटेल रोड के जरिए जा सकते हैं. इसके अलावा रोहतक रोड, नांगलोई, मुंडका, जीटी करनाल रोड आद‍ि समेत अन्‍य सड़कों पर ही यातायात समस्‍या को ट्रैफ‍िक पुल‍िस की ओर से एडवाइजरी जारी की हैं.

यह भी पढ़ें-अयोध्या को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स बिहार से गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details