नई दिल्ली:देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार 26 मई को धूमधाम से मनाया जाएगा. इस अवसर पर राजधानी के अलग-अलग इलाकों में हिंदू धार्मिक संगठनों की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. साथ ही शोभा यात्राएं भी निकाली जाती हैं. इस दिन सभी छोटे-बड़े मंदिरों को खूब सजाया जाता है. इसी कड़ी में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के मद्देनजर आज शुक्रवार दोपहर पुरानी दिल्ली के सदर बाजार की आजाद मार्केट और उसके कई इलाकों में शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इस यात्रा के चलते इलाके में लोगों को यातायात की समस्या से जूझना ना पड़े, इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से एक एडवाइजरी भी जारी की गई है.
हिंदू पर्व समारोह समिति, सदर बाजार की ओर से श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर आज दोपहर 1 बजे शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. इस शोभायात्रा की शुरुआत सनातन धर्म मंदिर-लाइब्रेरी रोड- आजाद मार्केट से होगी जोकि टोकरीवाला, आजाद मार्केट चौक, बहादुरगढ़ रोड, तेलीवाड़ा, सदर टिंबर मार्केट, कुतुब रोड, सदर बाजार चौक, बारा टूटी, पहाड़ी धीरज (महाराजा अग्रसेन मार्ग), रानी झांसी रोड, ईस्ट पार्क रोड, ईदगाह रोड, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर और अहाता खिडारा तक निकाली जाएगी. इसलिए इस सड़क पर लोगों को जाने से बचने की सलाह दी गई. साथ ही यात्रियों से आग्रह किया है कि वो इस सड़का प्रयोग ना करके वैक्लिपक रूट से अपने गंतव्य जाने की योजना बना सकते हैं.