नई दिल्ली: पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और ओडिशा में आए तूफान 'दाना' का असर राजधानी में भी देखने को मिल रहा है. दरअसल, दिल्ली के तापमान में भी गिरावट शुरू हो गई है. इसके कारण लोगों को सुबह और रात में ठंड का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में नवंबर के पहले सप्ताह से ठंड का असर दिखना शुरू हो सकता है. वहीं 15 नवंबर के बाद सर्दी में तेजी से बढ़ोतरी होने की संभावना है. शुक्रवार सुबह दिल्ली का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. आसमान साफ रहने की उम्मीद है. इससे पहले गुरुवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं हवा में नमी का स्टार 43 से 82% तक रहा. इसके अलावा 27 अक्टूबर तक मौसम के साफ रहने के साथ अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा सकता है.
खराब श्रेणी में एक्यूआई:दूसरी तरफ दिल्ली में प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार सुबह इंडिया गेट धुंध की चादर में लिपटा हुआ नजर आया. वहीं सुबह वॉक पर निकलने वाले लोग भी मास्क पहने नजर आए. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शुक्रवार सुबह 7:30 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 283 दर्ज किया गया, जो कि 'खराब' श्रेणी में आता है.