दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: "पहले आओ, पहले पाओ" जनरल डिब्बों में सीट के लिए नई व्यवस्था - NEW DELHI RAILWAY STATION

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दिवाली और छठ पूजा की भीड़ से निपटने के खास इंतजाम.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 28, 2024, 4:24 PM IST

Updated : Oct 28, 2024, 7:49 PM IST

नई दिल्ली:मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर जनरल कोच में बैठने के लिए हुई भगदड़ की घटना ने रेलवे सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. इस घटना से सबक लेते हुए, रेलवे प्राधिकरण ने दिल्ली के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए सुरक्षा और सुव्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कई नए और विशेष इंतजाम किए हैं.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में नई व्यवस्था:नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जनरल डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अब सीटों का वितरण "पहले आओ, पहले पाओ" के आधार पर होगा. यह नया नियम यात्रियों के लिए सफर को अधिक सुविधाजनक और सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से लाया गया है.

जनरल डिब्बों में सीट के लिए नई व्यवस्था (ETV Bharat)

त्योहारों के दौरान भीड़ प्रबंधन:दिवाली और छठ जैसे त्योहारों के आसपास, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्री संख्या में वृद्धि देखी गई है. यहां रोजाना लगभग 5 लाख यात्री सफर करते हैं, जबकि त्योहारों के दौरान यह संख्या 7 लाख तक पहुंच जाती है. इस बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने 11 नए एंट्री पॉइंट्स का निर्माण किया है, जिससे प्लेटफार्मों पर अधिकतम नियंत्रण संभव हो सके. विशेष एंट्री पॉइंट बनाने से जनरल क्लास के यात्रियों को भी निर्धारित कतार में बैठकर ट्रेन में प्रवेश करने का अवसर मिलेगा.

सीट के लिए लाइन में लगे यात्री (ETV Bharat)

यह भी पढ़ें-दिवाली-छठ पर यात्री ना हो परेशान, दिल्ली के इन रेलवे स्टेशनों पर फुल इंतजाम, मिलेगी एक दम घर जैसी सुविधा

अस्थाई इंतजाम और सुरक्षा उपाय:नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए एक अस्थाई वेटिंग एरिया भी बनाया गया है, जहां यात्री ट्रेनों का इंतजार कर सकते हैं. इस वेटिंग एरिया में अनारक्षित टिकट काउंटर, हेल्प डेस्क, और पूछताछ केंद्र जैसी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, जिससे प्लेटफार्म पर भीड़ कम हुई है और यात्रियों को राहत मिली है.

स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम (ETV Bharat)

सुरक्षा के दृष्टिकोण से, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) और जीआरपी के जवान स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं. प्लेटफार्म पर प्रवेश को नियंत्रित करने के लिए चेकिंग व्यवस्था को लागू किया गया है, जिससे यात्रियों को सुरक्षित यात्रा अनुभव प्राप्त हो सके.

यह भी पढ़ें-दिवाली-छठ पर घर जाने वालों के लिए नई दिल्ली-आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर विशेष इंतज़ाम, जानिए सब

Last Updated : Oct 28, 2024, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details