नई दिल्ली: किसानों के दिल्ली कूच करने के आह्वान को लेकर दिल्ली पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. पुलिस दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर को आपात स्थिति में सील करने की तैयारी कर रही है. गाजीपुर बॉर्डर पर लोहे और कंक्रीट के बैरिकेडिंग इकट्ठा की जा रही है. इसके साथ ही पुरानी गाड़ियों को भी जमा किया जा रहा है, ताकि इसका इस्तेमाल बॉर्डर को सील करने में किया जा सके. इसके अलावा कई जगह लोहे की ग्रिल भी लगाने का व्यवस्था किया जा रहा है.
बॉर्डर पर भीड़ को संबोधित करने के लिए लाउडस्पीकर भी लगाया जा रहा है. किसानों ने 13 फरवरी को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सहित अन्य मांगों को लेकर दिल्ली कूच का आह्वान किया है. किसानों के 'दिल्ली चलो मार्च'' के आह्वान पर किसान देश के अलग-अलग राज्यों से एक बार फिर से दिल्ली का रुख करने लगे हैं. दिल्ली पुलिस को इनपुट मिली कि भारी तादाद में किसान अलग-अलग राज्यों से दिल्ली में ट्रैक्टर लेकर दाखिल हो सकते हैं.