नई दिल्ली:दिल्ली केरोहिणी जिला साइबर सेल ने पुलिस अधिकारी बन लोगों को गिरफ्तारी की धमकी देकर ठगी करने वाले गिरोह खुलासा किया है. पुलिस ने गिरोह के पांच आरोपियों को भोपाल से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भोपाल के रहने वाले विश्वजीत गिरी, सुधीर पाल, रवि कुशवाह, कुंजी लाल अहिरवार और माया सिंह के रूप में हुई है.
आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने ठगी में इस्तेमाल 4 मोबाइल फोन, 41 सिम, 18 बैंक खातों के पासबुक और 10 डेबिट कार्ड जब्त किया है. पकड़े गए आरोपी जालसाजों के लिए बैंक खाता और सिम मुहैया कराते थे. पुलिस गिरोह का सरगना अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास में जुटी है.
रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइक़बाल सिंह के मुताबिक, पीड़ित दीपक गुप्ता ने रोहिणी साइबर सेल में ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि मोबाइल पर किसी ने कॉल कर खुद को सदर थाने का पुलिस अधिकारी बताया था. साथ ही बेटे और उसके तीन दोस्तों को पकड़े जाने की बात कही थी. फोन पर उसके बेटे जैसे आवाज आई, जिसे छोड़ने के एवज में ऑनलाइन 70 हजार रुपये बैंक खाते में डालने के लिए कहा.