दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तिलक नगर में खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखने वाले युवक को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार - दिल्ली पुलिस

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस की टीम ने एक हजार सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद तिलक नगर में खालिस्तानी नारे लिखने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

खालिस्तान नारे लिखने वाले युवक गिरफ्तार
खालिस्तान नारे लिखने वाले युवक गिरफ्तार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 31, 2024, 5:20 PM IST

खालिस्तान नारे लिखने वाले युवक गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की टीम ने तिलक नगर इलाके में देश विरोधी नारे लिखने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपित की पहचान जसविंदर उर्फ लकी (उम्र 37 वर्ष) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, आरोपी ने यह काम अपने दोस्त के कहने पर किया था. अरोपी का दोस्त यूएस में रहता है. उसका नाम गगनदीप है. उसने इस काम के लिए पैसे भी दिए थे. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के साथ अपराध में इस्तेमाल एक कार, एक स्प्रे पैंट और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है.

वेस्ट दिल्ली के डीसीपी विचित्र वीर और द्वारका जिला के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि 26 जनवरी को कुछ शरारती तत्वों ने एमसीडी पार्क, तिलक नगर की दीवार पर खालिस्तान के समर्थन में कुछ आपत्तिजनक शब्द लिखे गए थे. इस मामले में तिलक नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. मामला काफी संगीन था. इसको देखते हुए द्वारका और पश्चिम जिले के अधिकारियों सहित 200 से अधिक पुलिसकर्मियों को लगाया गया. पुलिस ने जांच करते हुए घटनास्थल का दौरा किया. 1000 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान हुई. उसके बाद अपराधी द्वारा अपनाए गए मार्ग का पता लगाया गया. फिर उसके द्वारा इस्तेमाल वाहन की पहचान की गई.

ऐसे हुआ मामले का खुलासा:30 और 31 जनवरी की मध्य रात्रि को द्वारका पुलिस की टीम को एक गुप्त सूचना मिली. बताया गया कि उपरोक्त गतिविधियों में शामिल अपराधी विष्णु गार्डन के क्षेत्र में रहता है. सूचना के आधार पर टीम विष्णु गार्डन इलाके में पहुंची और मुखबिर की निशानदेही पर आरोपी को उसकी कार सहित गिरफ्तार कर लिया. उसकी कार की तलाशी लेने पर उसके अंदर से स्प्रे पेंट और एक एक मोबाइल फोन को बरामद किया गया.

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह अपने माता-पिता के साथ तिलक नगर में किराए पर मकान में रहता है. माता-पिता बुजुर्ग है उसे पैसों की जरूरत थी. इसके लिए उसने अपने दोस्त के कहने पर इस वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details