नई दिल्ली: शाहदरा पुलिस टीम ने कुख्यात गिरोह 'नमस्ते गैंग' के एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है. इसके खिलाफ 2018 में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) में मामला दर्ज था. गिरफ्तार वांटेड अपराधी की पहचान वसीम उर्फ पुत्र शफीक (37) चौथा पुश्ता, गौतम विहार (दिल्ली) के रूप में की गई है. आरोपी के खिलाफ जगतपुरी थाने में धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज था, जिसके दो और साथियों को पुलिस पहले ही मकोका में गिरफ्तार कर चुकी है. इसमें गिरोह का सरगना जावेद उर्फ जेडी भी शामिल है.
शाहदरा डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि जगतपुरी थाने में 'नमस्ते गैंग' के आरोपियों के खिलाफ मकोका की धाराओं में दर्ज मामलों में अपराधियों की धरपकड़ करने का काम किया जा रहा है. इस कड़ी में अब गैंग के वांटेड अपराधी वसीम को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. इससे पहले मौजूदा मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिनकी पहचान जावेद उर्फ जेडी और इकरार उर्फ भूरा के रूप में की गई. जावेद इस गैंग का सरगना है और वो ही इस कुख्यात सिंडिकेट को ऑपरेट करता है. फिलहाल वो जेल में बंद है.