दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के लाल किला के पास कैब चालक हत्याकांड में फरार आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार - cab driver murder case

उत्तरी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने लाल किला के पास कैब चालक की हत्या के मामले में फरार आरोपी फिरोज को वजीराबाद इलाके में मुठभेड़ बाद गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 21, 2024, 10:23 PM IST

नई दिल्ली:उतरी दिल्ली के वजीराबाद सर्विस रोड पर स्टाफ की टीम ने लाल किला के पास कैब चालक की हत्या के मामले में फरार आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान गाजियाबाद निवासी फिरोज के रूप में की गई है.

उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीना ने बताया कि बीते दिनों कोतवाली थाना इलाके में लाल किले के पास कुछ लोगों ने एक कैब चालक के साथ छीना झपटी की. कैब चालक ने विरोध किया तो गोली मार कर सभी आरोपी वहां से फरार हो गए. कैब चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर टीम का गठन किया और घटना संबंधित एक महिला सहित दो पुरुष को गिरफ्तार किया गया था. इस घटनाक्रम में मुख्य आरोपी लोनी निवासी फिरोज पुलिस के चंगुल से बाहर था.

उन्होंने बताया कि उतरी जिला पुलिस ने आरोपी फिरोज को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया. गुप्त सूत्रों के आधार पर स्पेशल स्टाफ को इस बात की सूचना मिली कि आरोपी फिरोज वजीराबाद से संगम विहार इलाके में किसी काम से जा रहा है. पुलिस ने वजीराबाद से संगम विहार जाने वाली सर्विस रोड़ पर ट्रेप बिछाया और वहां से गुजर रहे आरोपी फिरोज को पकड़ने के लिए पुलिस ने दबिश दी. आरोपी को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन आरोपी फिरोज ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में दिल्ली पुलिस द्वारा करीब 5 राउंड फायरिंग की गई. इस दौरान फिरोज के पैर में गोली लगी. जिसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया. घायल आरोपी को इलाज के लिए अरुणा आसफ अली हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली पुलिस ने नौ आपराधिक मामलों में संलिप्त दो स्नैचरों को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details