दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पुलिस ने दो शातिर स्नैचर्स को किया गिरफ्तार, चोरी का मोबाइल फोन बरामद - Delhi Crime News

Delhi Police arrested two snatchers: दक्षिण दिल्ली की संगम विहार थाना पुलिस ने दो शातिर स्नैचर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से लूट के 2 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. आरोपी पिछली 3 से अधिक लूट की घटनाओं में शामिल थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 3, 2024, 3:47 PM IST

नई दिल्ली: संगम विहार पुलिस ने दो शातिर स्नैचर्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं. आरोपी पिछली करीब 3 लूट की घटनाओं में शामिल थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पहचान आकाश और चांद मलिक के रूप में की गई है . दोनों संगम विहार इलाके के रहने वाले हैं, जिनकी उम्र 23 और 27 साल बताई जा रही है. आरोपी चांद मलिक पर पहले से ही तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं.

हाथ से छीना मोबाइल:बता दें कि 1 फरवरी को एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें शिकायत करता ने बताया कि जब वह पीपल चौक संगम विहार में सब्जी खरीद रहा था क्यूआर कोड से भुगतान करने के उसने अपना फोन निकाला तभी अचानक तीन अज्ञात व्यक्ति आए और उसका मोबाइल फोन छीन कर भाग गए.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई पहचान:थाना संगम विहार पुलिस ने जांच के दौरान घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने और स्नैचर के मार्ग का पता लगाने के लिए घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज की जांच की. साथ ही स्नैचरों के मार्ग का अनुसरण किया और लगभग 12 कैमरों की जांच की गई. पुलिस ने इलाके में मुखबिरों को लगाया जिससे जानकारी एकत्रित किया जा सके. हाल फिलहाल में जमानत से रिहा अपराधियों की सूची प्राप्त की गई. संदिग्ध की तस्वीर तकनीकी उपकरणों के माध्यम से विकसित की गई. तकनीकी विश्लेषण और निगरानी के माध्यम से आरोपी व्यक्तियों का स्थान ए ब्लॉक संगम विहार नई दिल्ली में पाया गया. तुरंत टीम ने छापा मारा और दो आरोपियों को सफलतापूर्वक पकड़ लिया. उनकी निशानदेही पर दो छीने गए मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details