हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 15 दिसंबर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड! बहादुरगढ़ में सबसे ज्यादा 329 रहा एयर क्वालिटी इंडेक्स - HARYANA WEATHER UPDATE

Haryana Weather Update: मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि हरियाणा में 15 दिसंबर के बाद से कड़ाके की ठंड पड़ेगी.

Haryana Weather Update
Haryana Weather Update (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 22, 2024, 1:51 PM IST

हिसार: दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा में वायु प्रदूषण और कोहरे का कहर जारी है. शुक्रवार सुबह भी हरियाणा के अधिकतर जिलों कोहरे की चादर में ढके दिखाई दिए. कई जगह विजिबिलिटी तो जीरो रही. जिसके चलते वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में हरियाणा में ठंड और बढ़ सकती है. उत्तरी और पश्चिमी हवाएं चलने से रात के समय तापमान में गिरावट की संभावना है.

हरियाणा मौसम अपडेट: मौसम विभाग के मुताबिक 15 दिसंबर से हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मीद है. कोहरे के साथ हरियाणा में वायु प्रदूषण की स्थिति भी बनी हुई है. हिसार का एयर क्वालिटी इंडेक्स 373 पाया गया है. चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर एमएस खिचड़ ने कहा कहा कि उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती हैं.

15 दिसंबर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड: मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्र मोहन के अनुसार शुक्रवार रात को एक कमजोर विभोक्ष हुआ है. जो पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी करेगा. इसके बाद हवाओं की दिशा बदलकर उतरी हो जाएगी. जिससे तापमान में गिरावट आएगी. उन्होंने बताया कि दिसंबर महीने में कडाके की ठंड पड़नी शुरु हो जाएगी. 20 दिसंबर से 10 जनवरी तक कड़ाके डी ठंड पड़ती है, परंतु इस बार 15 दिसंबर ठंड पड़ेगी.

हरियाणा का एयर क्वालिटी इंडेक्स: वीरवार को हरियाणा का न्यूनतम तापमान हिसार में 8.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं अधिकतम तापमान वहीं अधिकतम तापमान 28.0 डिग्री दर्ज किया गया. ये अभी सामान्य बना हुआ है. इसके अलावा 22 नवंबर 2024 दोपहर एक बजे तक अंबाला का एयर क्वालिटी इंडेक्स 214 रहा, भिवानी का 284, बल्लभगढ़ का 251, बहादुरगढ़ का 329, चरखी दादरी, 361, फरीदाबाद में 280, गुरुग्राम में एक्यूआई 292 रहा.

ये भी पढ़ें- ग्रेप-4 के बीच दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर का हाल, एक-एक वाहनों की हो रही सख्ती से चेकिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details