दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में मर्डरः युवक को गला रेतकर उतारा मौत के घाट, गोदाम में मिला शव - Delhi Man Was Found Murdered

Man stabbed to death in Delhi: दिल्ली में एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को शांति मोहल्ला के एक गोदाम से बरामद किया है. हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 20, 2024, 7:16 AM IST

Updated : May 20, 2024, 7:46 AM IST

दिल्ली में एक युवक की गला रेत कर हत्या (ETV Bharat)

नई दिल्ली:दिल्ली के कृष्ण नगर थाना क्षेत्र इलाके के एक गोदाम में रविवार शाम एक युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 25 वर्षीय विजेंद्र के रूप में हुई है. इसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया है. स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम और FSL की टीमों ने खून के धब्बों इत्यादि समेत मौके से जरूरी सुराग जुटाए हैं.

बताया जा रहा है कि विजेंद्र अपने पार्टनर के साथ शांति मोहल्ला जल बोर्ड के पास एक मकान के ग्राउंड फ्लोर पर धागा और एलास्टिक का काम करता था . रविवार रात करीब 10 बजे पुलिस को विजेंद्र का गला रेत कर हत्या की जानकारी मिली. फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व स्थानीय लोगों से पूछताछ की मदद से आरोपियों की पहचान का प्रयास कर रही है. शुरुआती जांच में पुलिस ने आपसी रंजिश के चलते हत्या की आशंका जताई है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में 63 वर्षीय ड्रग पेडलर गिरफ्तार, 44 से अधिक आपराधिक मामलों में था शामिल

इस मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. विजेंद्र के पार्टनर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. ताकि हत्यारे का पता चल सके. शुरुआती जांच में हत्या का शक विजेंद्र के पार्टनर पर जताया जा रहा है. आशंका है कि आपसी कहासुनी में विजेंद्र के पार्टनर ने ही उसकी गला रेत कर हत्या कर दी है.

हालांकि इस पूरी घटना को लेकर पुलिस खामोश है. पुलिस का कहना है कि किसी नतीजे पर पहुंचना अभी जल्दबाजी होगी . मामले की तफ्तीश की जा रही है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि विजेंदर की हत्या किसने और क्यों की है.

यह भी पढ़ें-नोएडा: दहेज उत्पीड़न के मामले में पति सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Last Updated : May 20, 2024, 7:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details