अररिया:बिहार के अररिया जिले के सिकटी प्रखंड क्षेत्र में बकरा नदी के पडरिया घाट पर ध्वस्त पुल की जांच करने के लिए रविवार को दिल्ली, हैदराबाद व अहमदाबाद की आईआरसी टीम पहुंची. एसआईटी मशीन से ध्वस्त पुल के पीलरो की जांच की. आरईओ विभाग के द्वारा बनाये गये 182 मीटर लंबे पुल के सभी पीलरों की जेबीसी मशीन से खुदाई कर जांच की जा रही है.
पीलरों की पाइलिंग की जांचः आरईओ विभाग के मुख्य अभियंता निर्मल कुमार ने बताया कि एसआईटी मशीन द्वारा सभी पीलरों की पाइलिंग की जांच की गयी है. हालांकि जांच में खुदाई के दौरान पीलर में नमी रहने के कारण परेशानी हो रही थी. खुदाई करने पर पीलर के पास पानी निकल जाता था, तब मजदूर व मशीन लगाकर नमी को हटाने के लिए आग जलायी गयी. उन्होंने बताया कि सभी पीलरों की जांच इसलिए की गयी ताकि अन्य पीलर जो बचा हुआ है वह कारगर है या नहीं इसका पता चल सकेगा.
दिल्ली में भी एक टीम बनीः आरईओ विभाग के मुख्य अभियंता ने बताया कि दिल्ली में एक अन्य टीम का गठन भी किया गया है, जो इस ध्वस्त पुल की जांच करेगी. उन्होंने बताया कि कोई भी पुल यदि ध्वस्त होता है तो कोई एक कारण से ध्वस्त नहीं होता, उसमें कई कारण हो सकते हैं. पुल के पाया की पाइलिंग सही ढंग से नहीं करना, खराब मटेरियल का उपयोग करना या जिस अनुपात में मटेरियल दिया जाना चाहिए कमी करने सहित कई कारण हो सकते हैं.