नई दिल्ली: दिल्ली के अंदर हरित क्षेत्र बढ़ाने व पर्यावरण संरक्षण के लिए 11 जुलाई से पौधारोपण अभियान शुरू होगा. दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि वह नरेला विधानसभा क्षेत्र से पौधारोपण अभियान की शुरुआत करेंगे. पौधारोपण अभियान के तहत इस साल 64 लाख से ज्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. करीब 8 लाख पौधे लोगों को मुफ्त में बांटे जाएंगे. पहले फेज में दिल्ली के 30 विधानसभाओं में पौधे वितरण किए जाएंगे.
दिल्ली सचिवालय में मंगलवार को पर्यावरण एवं वन मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के अंदर प्रदूषण एक बड़ी चुनौती के रूप में हर समय मौजूद रहता है. हमारी सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली के प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए लगातार काम किए हैं. उन तमाम उपायों के परिणाम स्वरूप दिल्ली के अंदर प्रदूषण के स्तर में लगभग 30 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली के अंदर हरित क्षेत्र में इजाफा हुआ है.
दिल्ली के ग्रीन बेल्ट को बढ़ाने और दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए हर साल पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है. हमने दिल्ली के लोगों से चुनाव के समय जो महत्वपूर्ण गारंटी दी थी. उसमें दिल्ली के पर्यावरण को ठीक करने के लिए दो करोड़ पौधे लगाने का 5 साल में लक्ष्य रखा गया था. सरकार अपने इस कार्यकाल के चौथे वर्ष में ही लगभग 2 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है. इस लक्ष्य को सभी 21 संबंधित विभागों की हरित एजेंसियो के द्वारा पूरा किया गया है. गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार ने इस साल 64 लाख पौधे लगाने और वितरण का लक्ष्य रखा गया है. पिछले साल हमने 52 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था.
कई चरणों में होगा पौधारोपण