दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए इस दिन शुरू कर रही पौधारोपण अभियान - plantation drive in delhi - PLANTATION DRIVE IN DELHI

दिल्ली सरकार हरित क्षेत्र बढ़ाने व पर्यावरण संरक्षण के लिए 11 जुलाई से पौधारोपण अभियान शुरू करेगी. पौधारोपण अभियान की शुरुआत नरेला विधानसभा क्षेत्र से 11 जुलाई से किया जाएगा. इसकी जानकारी पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दी.

delhi news
दिल्ली में पौधारोपण अभियान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 2, 2024, 5:37 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के अंदर हरित क्षेत्र बढ़ाने व पर्यावरण संरक्षण के लिए 11 जुलाई से पौधारोपण अभियान शुरू होगा. दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि वह नरेला विधानसभा क्षेत्र से पौधारोपण अभियान की शुरुआत करेंगे. पौधारोपण अभियान के तहत इस साल 64 लाख से ज्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. करीब 8 लाख पौधे लोगों को मुफ्त में बांटे जाएंगे. पहले फेज में दिल्ली के 30 विधानसभाओं में पौधे वितरण किए जाएंगे.

दिल्ली सचिवालय में मंगलवार को पर्यावरण एवं वन मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के अंदर प्रदूषण एक बड़ी चुनौती के रूप में हर समय मौजूद रहता है. हमारी सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली के प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए लगातार काम किए हैं. उन तमाम उपायों के परिणाम स्वरूप दिल्ली के अंदर प्रदूषण के स्तर में लगभग 30 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली के अंदर हरित क्षेत्र में इजाफा हुआ है.

दिल्ली के ग्रीन बेल्ट को बढ़ाने और दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए हर साल पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है. हमने दिल्ली के लोगों से चुनाव के समय जो महत्वपूर्ण गारंटी दी थी. उसमें दिल्ली के पर्यावरण को ठीक करने के लिए दो करोड़ पौधे लगाने का 5 साल में लक्ष्य रखा गया था. सरकार अपने इस कार्यकाल के चौथे वर्ष में ही लगभग 2 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है. इस लक्ष्य को सभी 21 संबंधित विभागों की हरित एजेंसियो के द्वारा पूरा किया गया है. गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार ने इस साल 64 लाख पौधे लगाने और वितरण का लक्ष्य रखा गया है. पिछले साल हमने 52 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था.

कई चरणों में होगा पौधारोपण

गोपाल राय ने बताया कि समर एक्शन प्लान के 12 बिंदुओं में शामिल पौधारोपण महाअभियान को गति देने के लिए 11 जुलाई से वृक्षारोपण और पौधा वितरण अभियान की शुरुआत नरेला से की जाएगी. दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में वृक्षारोपण और पौधा वितरण के जरिये पूरी दिल्ली में यह अभियान चलाया जाएगा. सरकार के साथ दिल्लीवासियों का भी इस पौधारोपण अभियान में सहयोग रहे इसी कारण सरकार द्वारा दिल्लीवासियों के लिए मुफ्त औषधीय पौधे भी उपलब्ध कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस साल करीब 8 लाख पोधे निःशुल्क वितरित किए जाएंगे. दिल्ली के 30 विधानसभा क्षेत्र में 11 जुलाई विभिन्न चरणों में 9 अगस्त तक पौधा रोपण वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा.

कब कहां पर होगा पौधरोपण व वितरण

  1. 11 जुलाई - नरेला और बवाना
  2. 13 जुलाई - बिजवासन और पालम
  3. 15 जुलाई - हरिनगर और तिलकनगर
  4. 16 जुलाई – कोंडली
  5. 17 जुलाई- बादली और बुराड़ी
  6. 18 जुलाई- मॉडल टाउन और वजीरपुर
  7. 19 जुलाई- मुंडका और नांगलोई जाट
  8. 20 जुलाई -राजौरी गार्डन
  9. 22 जुलाई- मेहरौली और छत्तरपुर
  10. 23 जुलाई- कस्तुरबा नगर
  11. 24 जुलाई- गोकलपुरी और मुस्तफाबाद
  12. 25 जुलाई- आदर्श नगर
  13. 26 जुलाई- सुल्तानपुर माजरा
  14. 27 जुलाई- विकासपुरी
  15. 29 जुलाई- तुगलकाबाद और ओखला
  16. 3 अगस्त - कृष्णा नगर
  17. 5 अगस्त - सीमापुरी और सीलमपुर
  18. 7 अगस्त - आर के पुरम
  19. 8 अगस्त – रिठाला
  20. 9 अगस्त - मटिआला

ये भी पढ़ें:कंज्यूमर कोर्ट ने ट्रैवल एजेंसी पर लगाया एक करोड़ रुपये का जुर्माना, पूर्व मुख्य सचिव की बहू की मौत से जुड़ा है मामला

ये भी पढ़ें:मेयर ने मंत्री आतिशी के साथ तिलक ब्रिज नाले का किया निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details