रांची: राजधानी रांची के होटवार स्थित पशुपालन विभाग के क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र में पाली गयी मुर्गियों और बत्तख में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा H5N1) की पुष्टि के बाद पशुपालक और स्वास्थ्य महकमा अलर्ट है. बर्ड फ्लू की पुष्टि होते ही स्थिति का जायजा लेने के लिए संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी के साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम दिल्ली से रांची पहुंच चुकी है. संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदम और स्वास्थ्य सेवाओं की आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों की जानकारी केंद्रीय टीम ले रही है.
बर्ड फ्लू के खतरे, इंसानों में संक्रमण होने की संभावना, लक्षण और इलाज सहित क्या चिकन अंडा खाने से भी यह बीमारी इंसानों में फैल सकता है. ऐसे तमाम विषयों पर भारत सरकार की रांची आयी इसी टीम के हेड डॉ. रजनीश गुप्ता से बात की हमारे रांची संवाददाता उपेंद्र कुमार ने.
ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में दिल्ली से आई केंद्रीय टीम के हेड डॉ. रजनीश गुप्ता ने कहा कि क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र की मुर्गियों और बत्तख में एवियन इन्फ्लूएंजा H5N1 की पुष्टि हुई है. सामान्य भाषा में इसे बर्ड फ्लू कहा जाता है. बीमारी का प्रसार अन्य जगहों पर न हो इसके लिए एपिक सेंटर यानि जहां पर संक्रमण मिला है उसके 01 किलोमीटर के रेडियस में मुर्गी, बत्तख, अंडे की आवाजाही और खरीद बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. इन क्षेत्रों में मुर्गियों, बत्तख की कलिंग (culling) भी कराई जा रही है.
डॉ. रजनीश गुप्ता ने बताया कि इस बीमारी को लेकर लोगों को पैनिक होने की दरकार नहीं है बल्कि उन्हें सावधान होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बर्ड फ्लू संक्रमित पक्षियों-कुक्कुटों से यह वायरस इंसानों में पहुंच सकता है. ऐसे में सावधानी बरतना बहुत जरूरी है.
ये हैं इंसानों में बर्ड फ्लू के संक्रमण के लक्षण
बर्ड फ्लू मूल रूप से पक्षियों में होने वाला वायरल बीमारी है लेकिन इसका संक्रमण स्तनधारियों में भी पाया गया है. ऐसे में डॉ. रजनीश गुप्ता कहते हैं कि जिनके घरों में कुक्कुट है या जो पॉल्ट्री फार्म में मुर्गियों की देखरेख करते हैं, उसके हैंडलर हैं. उनमें अगर एवियन इन्फ्लूएंजा के लक्षण जैसे तेज बुखार, गले में खराश, सर्दी-जुकाम, शरीर में तेज दर्द, छाती में कफ, सांस लेने में दिक्कत, भूख में कमी जैसे लक्षण दिखें तो खुद को आइसोलेट कर तुरंत अस्पताल जाकर चिकित्सक से मिलना चाहिए.
बर्ड फ्लू के आउट ब्रेक के बाद चिकन और अंडा खाने वाले रहें सतर्क