नई दिल्ली: दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर ईडी की रेड पड़ी है. करीब 6 घंटे चले इस रेड के बाद ईडी ने अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी भाजपा पर गंभीर आरोप लगा रही है.
आप के नेताओं का कहना है कि ED का बस यही काम रह गया है. इस मामले को लेकर भाजा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता की प्रतिक्रिया सामने आई है. इस दौरान वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि, अमानतुल्लाह खान पर जांच के विरोध में AAP नेताओं की हाय-तौबा कोई नई बात नहीं है.
'गुंडई के लिए भी चर्चा में रहते हैं अमानतुल्लाह खान'
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि, वक़्फ़ बोर्ड जैसी संस्था में भ्रष्टाचार और चोरी करने वाले अमानतुल्लाह खान अपनी गुंडई के लिए भी चर्चा में रहते हैं और जब-जब ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ एजेंसियों ने एक्शन लिया है तब-तब आप नेताओं ने उनको बचाने के लिए छाती पीटी है. अगर आप ने चोरी की है तो आपको जवाब देना पड़ेगा क्योंकि इस देश में कानून का शासन है.