चंडीगढ़: आज के समय में स्मार्ट जीवन कौन नहीं जीना चाहता. जहां स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर लोगों ने अपनी लाइफ को स्मार्ट बनाया है, वहीं अब रहने-सहने की चीजों में भी स्मार्ट चीजों का इस्तेमाल बढ़ गया है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( एआई) की मदद से एक जगह पर बैठे हुए दुनिया के किसी भी कोने की जानकारी ली जा सकती है तो अब एआई की मदद से घरों को भी सुरक्षित बनाया जा रहा है. दिल्ली की कंपनी स्मार्ट स्पेस घरों में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों को न सिर्फ मोबाइल से कंट्रोल कर सकता है, बल्कि घर में आने वाले व्यक्ति पर भी नजर रखता है. इस कंपनी के मालिक अखिल खिमानी के साथ ईटीवी भारत ने खास बातचीत की है और जाना है कि क्या है स्मार्ट स्पेस...
अखिल हिमानी ने बताया कि आज के समय में लोग स्मार्ट चीजों पर भरोसा कर रहे हैं. घरों को भी लोग स्मार्ट बनाना चाहते हैं. पुरानी चीजों के बदले स्मार्ट चीजों का इस्तेमाल बढ़ा है. हमारी कंपनी की ओर से एक कमरे में इस्तेमाल होने वाली चीजों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ जोड़ते हुए पेश किया गया है, जिसमें लाइट ऑन करने से लेकर पर्दे लगाने तक का काम अलेक्सा जैसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डिवाइस कंट्रोल करेगी.