नई दिल्ली: महाशिवरात्रि पर देशभर में हर्षोल्लास का माहौल देखने को मिल रहा है. तमाम भक्तजन अपने आराध्य भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना में जुटे हुए हैं. आज सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. ऐसे में राजधानी दिल्ली भी कहां पीछे रहने वाली है. दिल्ली के विभिन्न इलाकों में भी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. दूसरी ओर इस पर्व पर राजनीतिक रंग भी देखने को मिला. सुबह से ही दिल्ली में अलग-अलग मंदिरों में राजनीतिक जगत के लोग भी भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने पहुंचे.
दिल्ली विधानसभा के स्पीकर और रोहिणी से भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता रोहिणी सेक्टर 18 स्थित मंदिर पहुंचे. यहां वह मंदिर में आयोजित महाशिवरात्रि की पूजा में शामिल हुए. उन्होंने पूजा अर्चना कर सभी के लिए प्रार्थना की. इस मौके पर विजेंद्र गुप्ता ने सभी को इस पावन पर्व की बधाई दी. उन्होंने इस मौके पर CAG रिपोर्ट को लेकर भी बाते रखी. उन्होंने कहा कि अभी CAG की केवल एक रिपोर्ट ही पेश किया गया है, और भविष्य में अभी और भी कई रिपोर्ट पेश किया जाना है और निश्चित ही इसमें अभी और भी खुलासे होने बाकी है.