रांची: दिल्ली विधानसभा चुनाव में हुई ऐतिहासिक जीत की खुशी में प्रदेश भाजपा कार्यालय के समक्ष जमकर आतिशबाजी हुई और नेताओं ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाई दी. इस मौके पर ढोल नगाड़े के साथ खुशी मनाने उतरे भाजपा नेताओं में संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, सांसद दीपक प्रकाश, विधायक सी पी सिंह, प्रदेश महामंत्री सह सांसद प्रदीप वर्मा, विधायक नवीन जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की. मौके पर मौजूद राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि झूठ और फरेब के बल पर दिल्ली के लोगों को 11-12 सालों से धोखे में रखने का काम किया. जिसे दिल्ली की जनता ने समझते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास जताया है. इसलिए मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं और दिल्ली की जनता का शुक्रिया अदा करता हूं.
दिल्ली विधानसभा में भाजपा की ऐतिहासिक जीत हुई है. इस जीत का जश्न गिरिडीह के भाजपाइयों ने मनाया है. जगह जगह विजय जुलूस निकाला गया. वहीं आतिशबाजी के साथ साथ गुलाल उड़ाया गया तो मिठाईयां भी बांटी गई. इस जीत पर भाजपा के लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है. जमुआ से भाजपा विधायक मंजू कुमारी ने कहा है कि दिल्ली की जनता बधाई की पात्र है. जनता ने खुलकर भाजपा का साथ दिया.
कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव ने कहा कि यह जीत बता रही है कि लोग किस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास करते हैं. दिल्ली के चुनाव में पीएम के साथ साथ केंद्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी समेत भाजपा के कई नेता लगातार दिल्ली में प्रचार करर्त रहे और जनता के विश्वास को जीता.