दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Election 2025: फर्स्ट टाइम वोटर में उत्साह, इन मुद्दों पर कर रहे मतदान - FIRST TIME VOTERS

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 70 सीटों पर वोटिंग जारी है. इस मतदान में फर्स्ट टाइम वोटर खासे उत्साहित है.

दिल्ली में चुनाव
दिल्ली में चुनाव (ANI)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 5, 2025, 2:10 PM IST

Updated : Feb 5, 2025, 3:44 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 70 सीटों पर वोटिंग जारी है. सुबह से वोटर मतदान केंद्रों पर अपने मत का प्रयोग करने के लिए पहुंच रहे हैं. फर्स्ट टाइम वोटर खासे उत्साहित हैं. नई दिल्ली क्षेत्र में रहने वाली फर्स्ट टाइम वॉटर हेमा ने कहा कि महिलाओं के लिए दिल्ली में और ज्यादा काम हो इस मुद्दे पर हमने वोट डाला है. साफ-सफाई की व्यवस्था और अच्छी हो इस मुद्दे पर वोट डाला है.

दिल्ली में प्रदूषण की बहुत समस्या: फर्स्ट टाइम वोटर प्रज्ञा सिंह ने कहा कि दिल्ली में अभी तक जो काम हुआ है वह काम आगे जारी रहे. महिलाओं के लिए जो कुछ सुविधाएं दी गई हैं वह सुविधाएं और बढ़े गरीब लोगों के लिए काम हो इस मुद्दे पर मैंने अपना वोट डाला है. कालीबाड़ी इलाके में रहने वाली प्राजंलि ने कहा कि मैंने तीनों ही पार्टियों की घोषणाओं का पहले अध्ययन किया है. उसके बाद मैंने वोट डालने का निर्णय लिया. दिल्ली में प्रदूषण की बहुत समस्या है. साफ-सफाई की थोड़ी समस्या है. यह सभी समस्याएं ठीक हो. इस मुद्दे पर वोट डाला है. लाल बहादुर सदन में रहने वाले अरुण कुमार ने कहा कि मैं फर्स्ट टाइम वोटर हूं और पहली बार वोट देते हुए मैंने ज्यादा मुद्दों पर तो ध्यान नहीं दिया है. लेकिन, दिल्ली में साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी हो इस मुद्दे पर मैंने वोट डाला है.

फर्स्ट टाइम वोटर (ETV Bharat)

रोजगार और बदलाव के पक्ष में मतदान: पहली बार मताधिकार का प्रयोग कर रहे एक व्यक्ति ने कहा कि उन्होंने रोजगार और बदलाव के पक्ष में मतदान किया है. दिल्ली में मुद्दे वही रहेंगे, दिल्ली में विकास होना चाहिए और युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए. हमने देखा है कि युवा नौकरी पाने के लिए कैसे संघर्ष कर रहे हैं. हालांकि दिल्ली में कई लोगों ने वादा किया था कि यमुना को साफ किया जाएगा और स्कूलों में सुधार किया जाएगा, कुछ काम हुआ भी, लेकिन यमुना अभी भी साफ नहीं हुई है.

एक अन्य वोटर ने कहा कि रोजगार ही हमारा मुद्दा है. क्योंकि, शिक्षा पूरी करने के बाद सबसे बड़ी समस्या रोजगार की होती है. सरकार वादा तो करती है लेकिन उसे पूरा नहीं किया जाता है. हम चाहते हैं कि जो भी सरकार बने वह युवाओं के रोजगार के लिए काम करे। ज्यादा से ज्यादा नौकरियां लाई जाएं. वहीं, अन्य फर्स्ट वोटरों का कहना था कि स्किल पर भी काम करने की जरूरत है. क्योंकि, स्किल के बिना रोजगार पाना संभव सा नहीं लगता है. दिल्ली चुनाव को लेकर कुछ अन्य वोटरों ने कहा कि पहले से व्यवस्थाएं बेहतर हैं. पहले मतदान केंद्रों को लेकर काफी असमंजस की स्थिति रहती थी, लेकिन इस बार कागजों पर कलर-कोडिंग की गई है, जिससे यह काफी आसान हो गया है.

दिल्ली में बदलाव की जरूरत:एक मतदाता ने कहा, "दिल्ली में बदलाव बहुत बड़ी जरूरत है। दिल्ली की हालत देखिए- सड़कों पर पानी, बिजली की समस्या और हर जगह भ्रष्टाचार। लोगों ने केजरीवाल को वोट इसलिए दिया था कि वे भ्रष्टाचार को दूर करें, लेकिन वे खुद भ्रष्ट हो गए हैं। उन्हें हटाना बहुत जरूरी है। बदलाव होगा, होना ही चाहिए क्योंकि हर कोई बदलाव चाहता है.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई है. यह प्रक्रिया शाम 6:00 बजे तक चलेगी दिल्ली के एक करोड़ 56 लाख से ज्यादा मतदाता 13000 से ज्यादा पोलिंग बूथ पर मतदान कर रहे हैं. 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया चल रही है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 5, 2025, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details