नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 70 सीटों पर वोटिंग जारी है. सुबह से वोटर मतदान केंद्रों पर अपने मत का प्रयोग करने के लिए पहुंच रहे हैं. फर्स्ट टाइम वोटर खासे उत्साहित हैं. नई दिल्ली क्षेत्र में रहने वाली फर्स्ट टाइम वॉटर हेमा ने कहा कि महिलाओं के लिए दिल्ली में और ज्यादा काम हो इस मुद्दे पर हमने वोट डाला है. साफ-सफाई की व्यवस्था और अच्छी हो इस मुद्दे पर वोट डाला है.
दिल्ली में प्रदूषण की बहुत समस्या: फर्स्ट टाइम वोटर प्रज्ञा सिंह ने कहा कि दिल्ली में अभी तक जो काम हुआ है वह काम आगे जारी रहे. महिलाओं के लिए जो कुछ सुविधाएं दी गई हैं वह सुविधाएं और बढ़े गरीब लोगों के लिए काम हो इस मुद्दे पर मैंने अपना वोट डाला है. कालीबाड़ी इलाके में रहने वाली प्राजंलि ने कहा कि मैंने तीनों ही पार्टियों की घोषणाओं का पहले अध्ययन किया है. उसके बाद मैंने वोट डालने का निर्णय लिया. दिल्ली में प्रदूषण की बहुत समस्या है. साफ-सफाई की थोड़ी समस्या है. यह सभी समस्याएं ठीक हो. इस मुद्दे पर वोट डाला है. लाल बहादुर सदन में रहने वाले अरुण कुमार ने कहा कि मैं फर्स्ट टाइम वोटर हूं और पहली बार वोट देते हुए मैंने ज्यादा मुद्दों पर तो ध्यान नहीं दिया है. लेकिन, दिल्ली में साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी हो इस मुद्दे पर मैंने वोट डाला है.
रोजगार और बदलाव के पक्ष में मतदान: पहली बार मताधिकार का प्रयोग कर रहे एक व्यक्ति ने कहा कि उन्होंने रोजगार और बदलाव के पक्ष में मतदान किया है. दिल्ली में मुद्दे वही रहेंगे, दिल्ली में विकास होना चाहिए और युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए. हमने देखा है कि युवा नौकरी पाने के लिए कैसे संघर्ष कर रहे हैं. हालांकि दिल्ली में कई लोगों ने वादा किया था कि यमुना को साफ किया जाएगा और स्कूलों में सुधार किया जाएगा, कुछ काम हुआ भी, लेकिन यमुना अभी भी साफ नहीं हुई है.